हिमोत्कर्ष,रोटरी क्लब व प्रैस क्लब ऊना ने कंवर हरि सिंह की पुण्यतिथि पर लालसिंगी में किया पौधारोपण

by

ऊना :27 जुलाई- हिमोत्कर्ष संस्था के संस्थापक रहे स्वर्गीय कंवर हरि सिंह की द्वितीय पुण्यतिथि पर हिमोत्कर्ष परिषद, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के संयुक्त तत्वावधान में लालसिंगी गांव स्थित हिम इन्कलेव कालोनी में पौधारोपण व श्रदाजंलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित हुए। जबकि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर स्वर्गीय कंवर हरिसिंह को भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में ग्रामीण विकास मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कंवर हरि सिंह ने समाज सेवा के क्षेत्र को नया आयाम दिया तथा हिमोत्कर्ष का ऐसा वटवृक्ष लगाया जो पीड़ितों व वंचितों को सहारा प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में अनेकों कदम उठाए। ऊना जिला में बच्चियों के लिए स्कूल तथा लड़कियों के लिए अलग से कन्या कॉलेज कंवर हरि सिंह की सोच का नतीजा रहे। वहीं, कर्मचारी नेता के रूप में उन्होंने कर्मचारियों का नेतृत्व किया और उनके हक के लिए आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि कंवर हरि सिंह ने सामाजिक उत्थान के लिए धरातल पर कार्य किया। वह न सिर्फ एक अच्छे समाज सेवक रहे,बल्कि एक निर्भीक पत्रकार व प्रखर लेखक भी थे। उनकी दिखाई राह ने जिला ऊना के नौजवानों को समाज सेवा के क्षेत्र में उतरने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष परिषद के महासचिव नरेश सैणी व रोटरी क्लब ऊना के सचिव ई.संजीब अग्रिहोत्री ने स्वर्गीय कंवर हरि सिंह के समाज हित में किए कार्यो को याद करते हुए उन्हें श्रदाजंलि दी। कार्यक्रम को हिमोत्कर्ष प्रदे्रेशाधक्ष जतिंद्र कंवर,हिमोत्कर्ष महिला मंच अध्यक्ष दीपशिखा कौशल,इन्नरव्हील क्लब ऊना की सदस्य रमा कंवर ने भी संबोधित किया। प्रेस क्लब ऊना के संगठन सचिव राजीव भनोट ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
यह गणमान्य रहे मौजूद :जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा प्रधान मनोहर लाल, महासिचव राजकुमार पठानिया, कुटलैहड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष तरसेम लाल, हिमोत्कर्ष महासचिव ठाकुर यशपाल सिंह,डा.रविंद्र सूद, डिफैंस अकादमी ऊना के निदेशक कर्नल कुलदीप सिंह,कर्नल डीपी वशिष्ठ, कै.रघुवीर सिंह, रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद,भारत विकास परिषद ऊना के प्रधान डा.अक्षय शर्मा, रणवीर सैणी,युवा सेवा क्लब के प्रधान मोहन लाल, रोटरी क्लब ग्रेटर के पूर्व प्रधान शेषपाल सिंह ठाकुर व कर्म सिंह गुलेरिया, रोटरी क्लब ऊना के पूर्व प्रधान नरेंद्र कपिला व बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी,अमृतलाल भारद्वाज, यशपाल राणा, लालसिंगी पंचायत प्रधान दिनेश रायजादा, उपप्रधान हरबंस सैणी,पंचायत सदस्य मलकीयत सिंह रायजादा,सहायक प्रो.ममता पठानिया व डा.सनोज,प्रवक्ता गणेश लटठ, ज्योति शर्मा, हिमोत्कर्ष, रोटरी क्लब ऊना व प्रेस क्लब ऊना के सदस्य, संयुक्ता चैधरी हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान ऊना की छात्राएं व स्टाफ सदस्य व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हिमोत्कर्ष महिला प्रशिक्षण संस्थान की छात्राओं, हिमोत्कर्ष पदाधिकारियों, रोटरी क्लब व प्रेस क्लब ऊना के सदस्य दीप शिखा कौशल, करणपाल मनकोटिया,एडवोकेट अमित शर्मा, प्रो.बीके शर्मा, जयगोपाल शर्मा,एमएम गर्ग, अश्विनी सैणी, रविंद्र डोगरा, विजय साहनी,शेषपाल ठाकुर,अजय ठाकुर,अशोक ऐरी,ईशान ऐरी, निशांत, रजनीश लूंबा, सरदार ज्ञान सिंह,रमा कंवर, कविता गोयल, मंजू मनकोटिया, रंजना जसवाल, सिम्मी, राज सैणी, रंजू, मीना, निशा, नेहा, उषा, ज्योति चैधरी व अन्य ने आम, जामुन, तूनी, अशोका, फाईकस व सहित 100 पौधे रोपित किए।
रोटरी क्लब ने कंवर हरिसिंह को दी श्रदाजंलि ;
कार्यक्रम में रोटरी क्लब ऊना के प्रधान बलदेव चंद,सचिव संजीब अग्रिहोत्री,बरजिंद्रजीत सिंह गोल्डी,नरेंद्र कपिला व अन्य सदस्यों ने क्लब के पूर्व प्रधान रहे स्व.कंवर हरिसिंह को श्रदासुमन अर्पित किए। क्लब सदस्यों ने वरिष्ठ रोटेरियन स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में पौधे भी रोपित किए।
6 छात्राओं को स्वर्गीय शांति देवी व स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति : कार्यक्रम में मुख्यातिथि वीरेंद्र कंवर ने राजकीय डिग्री कालेज कोटला खुर्द की 6 मेधावी व जरूरतमंद छात्राओं को स्वर्गीय शांति देवी व स्वर्गीय मदन शर्मा स्मारक हिमोत्कर्ष छात्रवृति के तहत 10334 रूपए की वार्षिक फीस क चैक भेंट किए। इन मेधावी छात्राओं में लालसिंगी गांव से स्मृति,कोटला खुर्द से राधिका,लालसिंगी से काजल,पायल देवी,ऊना वार्ड तीन गलुआ मोहल्ला से पूजा व सोना शामिल है। रोटरी सचिव संजीब अग्रिहोत्री ने अपने पिता स्वर्गीय मदन शर्मा की याद में हिमोत्कर्ष के माध्यम से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बदोली के मेधावी विद्यार्थियों को हर वर्ष छात्रवृति प्रदान करने का संकल्प लिया तथा इसके लिए हिमोत्कर्ष परिषद को दो लाख रूपए देने की भी घोषणा की।
रोटरी क्लब ग्रेटर ने रोपे रूद्राक्ष सहित 5 पौधे :
रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के पूर्व प्रधान शेषपाल सिंह ठाकुर व कर्म सिंह गुलेरिया ने क्लब की तरफ से स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में रूद्राक्ष,नीम,आमला,कनेर के पौधे रोपित किए। वहीं क्लब के मेंटर मोहिंद्र वर्मा व अजय शर्मा ने भी कंवर हरिसिंह की सेवाओं को याद किया।
प्रेस क्लब ने किया पौधारोपण :
प्रेस क्लब ऊना के सदस्यों ने क्लब के मुख्य संरक्षक रहे स्वर्गीय कंवर हरिसिंह की याद में पौधे रोपित कर अपनी श्रदाजंलि दी। इस अवसर पर क्लब के संगठन सचिव राजीव भनोट,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमित शर्मा,कोषाध्यक्ष मुनिंद्र अरोड़ा,विशाल शांडिल्य,शिवम,चंद्रमोहन,सोहन,विनोद कुमार व अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

डीसी समेत मंडी जिले के 5 अधिकारी, 1 संस्था : आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित होंगे – मुख्यमंत्री 13 अक्तूबर को शिमला में करेंगे सम्मानित

डीसी अरिंदम चौधरी को टीम लीडर के रूप में शानदार कार्य के लिए सम्मानित करेंगे सीएम मंडी, 12 अक्तूबर। आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीसी मंडी समेत जिले के 5 अधिकारी राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री पद की दौड़ : दावेदार दिल्ली दरबार में हाजिरी भर अपना अपना पक्ष रखने की कवायद में जुटे

ऊना। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों को तिथि निकट आती जा रही है तौ कांग्रेस की और से मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नेताओं ने केंद्रीय नेताओं व पार्टी हाईकमान के दिल्ली दरबार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती में होगी कोविड दिशा-निर्देशों की अनुपालना, प्रतिभागियों को लानी होगी नेगेटिव रिपोर्ट

एडीसी ने भर्ती रैली स्थल का किया निरीक्षण, आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ऊना  – इंदिरा गांधी खेल मैदान, ऊना में 17 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाली सेना भर्ती रैली की व्यवस्थाओं को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

तीन छात्रों ने पुलिस चौकी में घुसकर पुलिस कर्मचारी से की मारपीट

रोहित भदसाली। शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तीन छात्रों ने पुलिस चौकी में घुसकर रात्रि ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारी से मारपीट कर दी। आरोपियों ने पुलिस चौकी में तोड़फोड़ भी की। पुलिस...
Translate »
error: Content is protected !!