रोहित जसवाल। सन्तोषगढ़ , 6 जनवरी : सरवंसदानी दशमेश पिता श्री गुरू गोविन्द सिंह जी का प्रकाशोत्सव सोमवार को हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के लड़के लड़कियों ने वडे धूम धाम व हर्षाल्लास के साथ मनाते हुए गुरू गोविन्द सिंह जी द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन पर चलने का एक जुटता से प्रण लिया ।

इस मौके पर हिम गौरव आई टी आई के महा प्रबन्धक संजय जोशी की उपस्थिति में गुरू महाराज के प्रकाश दिवस पर वच्चों ने यहां उनके जीवन पर प्रकाश डाला वहीं केक व समोसे का भण्डारा लगाया। इस मौके पर ट्रेनी नितिन शर्मा, राजवीर, चरणजीत सिंह, अमनदीप सिंह, इन्दरजीत सिंह, पंकज कुमार, मोहित, परमिन्द्र सिंह, नवदीप सिंह, प्रभजोत सिंह इत्यादि ने श्रमदान करते हुए संगत को अपने भजन व गुरूवाणी से निहाल किया।
