हुडको द्वारा सीएसआर के तहत जिला चंबा में किया जा रहे कार्यों बारे समीक्षा बैठक आयोजित

by
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने की बैठक की अध्यक्षता
हुडको द्वारा क्षेत्रीय अस्पताल चंबा को दी जा रही है पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन : डीसी
एएम नाथ। चम्बा  :  हुडको द्वारा सोशल कॉर्पोरेट रिस्पांसिबिलिटी के तहत जिला चंबा में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जिला मुख्यालय चंबा में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश रेपसवाल की। बैठक में स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा हुडको के क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बैठक के संबंध में अधिक जानकारी देते हुए उपायुक्त चंबा ने बताया कि हुडको द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के तहत जिला चंबा में स्वास्थ्य विभाग के लिए एक पोर्टेबल है हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन प्रदान की जा रही है जिसकी कीमत 23 लाख 50 हजार रुपए है उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 की शेष राशि लगभग 21 लाख रुपए की लागत से स्वास्थ्य विभाग चंबा को उनकी मांग के अनुसार अन्य चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जाएंगे जिसका निर्णय चिकित्सा अधिकारी चंबा द्वारा एक सप्ताह में लेने के पश्चात हुडको को अवगत करवाया जाएगा तदोपरांत लगभग 21 लाख रुपए की कीमत के अन्य चिकित्सा उपकरण भी स्वास्थ्य विभाग चंबा को हुडको की ओर से उपलब्ध होंगे। उपायुक्त ने स्वास्थ्य तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हुडको से संबंधित अपने-अपने विभागों की प्रमुख मांगों की सूचियों को शीघ्र प्रस्तुत करें।
हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव ने बताया कि उनकी संस्था द्वारा प्रदान की जा रही पोर्टेबल हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन को आगामी 6 दिसंबर को हुडको के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर राजीव शर्मा की ओर से स्वास्थ्य विभाग को विधिवत सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के लिए भी हुडको द्वारा लगभग एक करोड रुपए की ग्रांट स्वीकृत की गई है जिसमें से हुडको द्वारा लगभग 40 लाख रुपए की लागत का हॉस्टल फर्नीचर व व्हीलचेयर पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा को शीघ्र उपलब्ध करवाया जा रहा है। क्षेत्रीय प्रमुख ने आगे बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में हुडको की ओर से जिला चंबा के स्कूलों को उपायुक्त चंबा की सिफारिश के अनुसार लगभग 15 लाख रुपए की लागत के फर्नीचर तथा ओपन जिम से संबंधित उपकरण इत्यादि भी दिए जाएंगे।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर विपिन ठाकुर, मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रधानाचार्य डॉक्टर पंकज गुप्ता, जिला योजना अधिकारी जीवन कुमार, हुडको के क्षेत्रीय प्रमुख संजय भार्गव तथा प्रशासनिक प्रबंधक राजीव भंडारी के अलावा कई अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नवजोत कौर सिद्धू से 2 करोड़ की ठगी -जांच में जुटी पुलिस : पैसे लेकर रंजीत एवेन्यू में संपत्ति नाम नहीं की

अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी व पूर्व विधायक डॉ. नवजोत कौर सिद्धू ने अपने पूर्व निजी सहायक और अमेरिका में रहने वाले एनआरआई पर दो करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का निपटारा करने को कहा, ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए

चम्बा : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए यह अनिवार्य है कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को विशेष प्राथमिकता दी जाए। इस उद्देश्य की पूर्ति के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

DC जतिन लाल ने वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह चड़तगढ़ का किया निरीक्षण

ऊना, 26 मार्च। उपायुक्त जतिन लाल ने ऊना के चड़तगढ़ स्थित वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र एवं आवास गृह (आश्रय परोधा) का निरीक्षण किया। मंगलवार को अपने दौरे में उन्होंने आश्रय परोधा में रह रहे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वोटरों को वोट डालने के प्रेरित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए : राघव शर्मा

ऊना : 20 सितंबरः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने सभी एसडीएम तथा स्वीप नोडल अधिकारियों के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए स्वीप के तहत आयोजित की जा रही...
Translate »
error: Content is protected !!