हेरोइन की 2024 की सबसे बड़ी खेप बरामद : 48 किलोग्राम हेरोइन और 21 लाख रुपये बरामद : 3 ग्रिफ्तार

by

चंडीगढ़, 29 अप्रैल :  पंजाब पुलिस ने सोमवार को पांच देशों में चल रहे अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 48 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। यह राज्य में नशीले पदार्थों की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से 21 लाख रुपये भी बरामद किए हैं।
यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा, ‘2024 की सबसे बड़ी हेरोइन जब्ती : जालंधर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ रैकेट का भंडाफोड़ किया और 48 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने के साथ तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया।’
डीजीपी ने कहा, ‘यह गिरोह सीमा पार और अंतरराज्यीय मादक पदार्थ की तस्करी में सक्रिय रूप से शामिल था। उनका नेटवर्क पांच देशों ईरान, अफगानिस्तान, तुर्की, पाकिस्तान और कनाडा में फैला हुआ था। वहीं, यह गिरोह भारत के दो राज्य़ जम्मू-कश्मीर और गुजरात में भी सक्रिय था। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से नकदी गिनने की मशीन और तीन आलीशान गाड़ियों के साथ कुल 21 लाख रुपये की अवैध धनराशि भी जब्त की गई है।
यादव ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मादक पदार्थ के इस नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है।’
फिरोजपुर के सीमावर्ती इलाके से चीन निर्मित ड्रोन और नशा बरामद  :   फिरोजपुर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में आए एक चीन निर्मित ड्रोन व उसके साथ बंधा हुआ नशे का पैकेट सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ ने सोमवार को फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती इलाके के गांव गंडू किलचा के खेत से बरामद किया। बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार सतर्क बीएसएफ जवानों ने 29 अप्रैल को सुबह लगभग 8 बजे नियमित तलाशी अभियान चलाते हुए जिला फिरोजपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में एक खेत में एक पैकेट के साथ एक छोटा ड्रोन देखा। सैनिकों ने तुरंत ड्रोन और संदिग्ध नशीले पदार्थों के पैकेट को जब्त कर लिया। नशे के पैकेट का वजन 510 ग्राम था। हालांकि बरामद ड्रोन की क्षमता छोटी है और मेड इन चाइना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

आतिशी को चुनाव आयोग का नोटिस : बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान , सोमवार दोपहर 12 बजे तक जवाब देना होगा

नई दिल्ली । सरकार में मंत्री आतिशी सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। बीजेपी जॉइन ना करने पर धमकी मिलने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है और आतिशी को एक नोटिस...
article-image
पंजाब

बिजली बंद रहेगी : गढ़शंकर शहरी फीडर-2 की 21 मार्च को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक

गढ़शंकर, 20 मार्च : 66 केवी सब स्टेशन पावरकॉम गढ़शंकर के 11 के. वी. शहरी फीडर-2 में जरूरी मुरम्मत कारण 21 मार्च को सुबह 10 बजे से बाद दोपहर 4 बजे तक आनंदपुर साहिब...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व सांसद खन्ना ने बी.बी.एम.बी. की समस्याओं सम्बन्धी खन्ना ने की केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की चर्चा : कहा, बी.बी.एम.बी. की कार्यप्रणाली में पंजाब सरकार की अनियमितताएं आ रही आड़े, सफ़ेद हाथी बना अस्पताल

होशियारपुर 24 दिसंबर । भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना ने केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर उन्हें भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड तथा बी.बी.एम.बी. अस्पताल तलवाड़ा की समस्याओं से...
article-image
पंजाब

होशियारपुर पहुंची केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भेजी गई दो सदस्यीय एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम

जिले में कोविड संबंधी किए जा रहे कार्यों की करेगी समीक्षा डिप्टी कमिश्नर की अध्यक्षता में एक्सपर्ट टीम ने स्वास्थ्य अधिकारियों की साथ की बैठक जिले के सिविल अस्पतालों, कम्यूनिटी हैल्थ सैंटरों, माइक्रो कंटेनमेंट...
Translate »
error: Content is protected !!