शिमला : शिमला के दवाई के होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर को जन – औषिधि आईजीएमसी शिमला द्वारा करीब एक वर्ष से करोड़ो रुपए की पेमेंट जारी नहीं की जा रही है। इससे पहले यह पेमेंट 45-60 दिन के अंदर हो जाती है। यह शब्द शिमला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव पंडित , महासचिव अनुज जैन और संगठन सचिव पियूष शर्मा ने कहते हुए कहा पेमेंट ना जारी करने के कारण होलसेलर को कंपनीज़ से सामान मंगवाने के लिए बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होनों ने कहा हमने इस सम्बन्ध अस्पताल प्रबंधकों से बात की है। लेकिन हमें किसी ने अभी तक किसी भी तरह का सकारत्मक जवाब नहीं दिया गया। उन्होनों कहा कि हिमकेयर और आयुष्मान की पेमेंट जारी नहीं हुई है। उन्होनों सरकार से अनुरोध है कि जल्दी से जल्दी हमारी समस्यायों का समाधान करे ताकि दवाईओं की खरीदारी समय से हो सकें और बाजार तक सही समय में पूर्ति हो सके।
होलसेल डिस्ट्रीब्यूटर को जन – औषिधि आईजीएमसी शिमला द्वारा करीब एक वर्ष से करोड़ो रुपए की पेमेंट जारी करने की शिमला केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन सरकार से की मांग
Mar 30, 2024