होशियारपुर के सौंदर्यीकरण में औद्योगिक संस्थान दे रहे हैं अहम योगदानः ब्रम शंकर जिंपा 

by

 कैबिनेट मंत्री ने फूड स्ट्रीट से पी.डब्ल्यू.डी रैस्ट हाउस तक बनी श्रीमती राज रानी मित्तल रोड के सौंदर्यीकरण का किया उद्घाटन

 सोनालिका ने सौंदर्यीकरण के लिए दिया 70 लाख रुपए का सहयोग,  होशियारपुर के सौंदर्यीकरण में नहीं छोड़ी जाएगी कोई कमी,  सोनालिका की ओर से जल्द ही ग्रीन व्यू पार्क का भी किया जाएगा कायाकल्प

होशियारपुर, 25 जुलाईः  कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि होशियारपुर के सौंदर्यीकरण में औद्योगिक संस्थान अहम योगदान दे रहे हैं। वे आज आर्थिक नीति व योजना बोर्ड और सोनालिका उद्योग के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा) अमृत सागर मित्तल की मौजूदगी में फूड स्ट्रीट चौक से लोक निर्माण विभाग रैस्ट हाउस(पी.डब्ल्यू.डी रैस्ट हाउस) तक श्रीमती राज रानी मित्तल रोड के हुए सौंदर्यीकरण का उद्घाटन करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान सोनालिका के एम.डी दीपक मित्तल, डायरेक्टर संजीवनी शरणम संगीता मित्तल, मेयर सुरिंदर कुमार, डायरेक्टर सोनालिका अक्षय सांगवान, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा की धर्मपत्नी विभा शर्मा भी मौजूद थे।

      इस मौके पर संजीवनी शरणम में आयोजित समागम को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और शहर के हर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि  इंटरनेशनल ट्रैक्टर्ज लिमिटेड सोनालिका के सहयोग से इस प्रोजैक्ट को संपन्न किया गया है, जिसके अंतर्गत सोनालिका की ओर से करीब 70 लाख रुपए का सहयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि इस रोड के सौंदर्यीकरण में सड़के के किनारे खूबसूरत स्ट्रीट लाईटों के अलावा सैर करने वाले लोगों के लिए विशेष फुटपाथ बनाया जाएगा और इसे ग्रीन बैल्ट के तौर पर भी विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शहर के अन्य इलाकों को भी इसी तरह खूबसूरत बनाया जाएगा ताकि लोगों को एक बेहतरीन माहौल दिया जा सके। उन्होंने इस बात पर खुशी प्रकट की कि औद्योगिक संस्थान शहर की बेहतरी के लिए हर संभव सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोनालिका के सहयोग से जल्द ही ग्रीन व्यू पार्क का कायाकल्प किया जाएगा।

       ब्रम शंकर जिंपा ने सोनालिका के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संजीवनी शरणम के माध्यम से सोनालिका ने जहां बुजुर्गों का हाथ थामा है वहीं फिजियोथैरेपी और आर्टिज्म सैंटर खोलकर लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने में भी अहम योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने सरकारी कैटल पाउंड फलाही में सोनालिका के योगदान की भी प्रशंसा की।

      इस दौरान आर्थिक नीति व योजना बोर्ड और सोनालिका उद्योग के वाइस चेयरमैन (कैबिनेट मंत्री दर्जा) अमृत सागर मित्तल व सोनालिका के एम.डी दीपक मित्तल ने कहा कि शहर के विकास में सोनालिका की ओर से यथासंभव योगदान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि उनकी माता स्व. राज रानी मित्तल ने हमेशा ही परिवार को सामाजिक सेवा के लिए प्रेरित किया है और उन्ही के आदर्शों पर चलते हुए सोनालिका परिवार समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभा रहा है।

इस मौके पर होशियारपुर कोआप्रेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण सैनी, डिप्टी मेयर रंजीत चौधरी, नगर निगम के संयुक्त कमिश्नर संदीप तिवाड़ी, सोनालिका से जे. एस. चौहान, अतुल शर्मा, आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव सतवंत सिंह सियाण, पार्षद प्रदीप बिट्टू, पार्षद विजय अग्रवाल, पार्षद मुखी राम, पार्षद जसवंत काला, पार्षद चंद्रावती, पूर्व पार्षद कुलविंदर हुंदल, धीरज शर्मा, आज्ञा पाल साहनी, गुरप्रीत गोपी, मंजोत कौर, संतोष सैनी, एडवोकेट अमरजोत सैनी, कामरेड गंगा प्रसाद, रचना अत्री, कंचन देयोल, जस्सी हुंदल, मंदीप कौर, शशि बाला के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पर्यावरण प्रेमी अजय अग्निहोत्री ने पौधे लगाकर मनाया अपना जन्मदिन

गढ़शंकर। समाज सेवक और पर्यावरण प्रेमी अजय अग्निहोत्री ने इस बार भी अपना जन्म दिवस विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाकर मनाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मेरी हमेशा यही कोशिश होती है कि...
article-image
पंजाब

झंडा मार्च : मुख्यमंत्री चन्नी के हल्के चमकौर साहिब में   कर्मचारी – पेंशनरज संयुक्त मोर्चा ने चन्नी पर कर्मचारियों के साथ वायदाखिलाफी करने के आरोप लगते हुए किया झंडा मार्च 

मुख्यमंत्री के हल्के में झंडा मार्च का जगह जगह स्वागत  चमकौर साहिब।  पंजाब यूटी एम्प्लाइज एंड पेंशनर्स सयुंक्त फ्रंट ने पंजाब सरकार दुआरा कर्मचारियों से किए वादे पूरे नहीं करने के आरोप लगाते हुए...
article-image
पंजाब

हरियाणा पैर्टन पर ग्रामीणी चौकीदारों को 7500 रूपए मानदेय दिया जाए : परमजीत सिंह नीलो

गढ़शंकर। लाल झंडा पेंडू चौकीदारा युनियन पंजाब के आहावान पर आज स्थानीय ईकाई ने धरना प्रर्दशन करने के बाद डिप्टी जय कृष्ण सिंह रोड़ी के नाम का ज्ञापन बीडीपीओ मनजिंदर कौर व डिप्टी सपीकर...
article-image
पंजाब

War against drugs : The evil

MLA made a special appearance in the awareness programme organised in ward 38 Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/June 4 : Under the de-addiction campaign being run by the Punjab government under the leadership of Chief Minister Bhagwant Singh...
Translate »
error: Content is protected !!