ऊना- जिला ऊना के सोहारी टकोली क्षेत्र के बड़ूहा गांव निवासी होशियार सिंह को आज जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी गई है। इस संबंध में उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि होशियार सिंह की दोनों किडनी खराब हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब, ऐसे में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के माध्यम से पहले ही परिवार को राशन की किट प्रदान की गई है।
डीसी ने कहा कि होशियार सिंह के मेडिकल बिल का भुगतान भी जिला प्रशासन वहन करेगा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन संवेदनशीलता के साथ परिवार की हर संभव मदद का प्रयास करेगा।
होशियार सिंह को रेडक्रॉस ने दी 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद
May 28, 2021