1 अक्टूबर से जिले में शुरु होगी धान की खरीद : जिले में धान की खरीद, आवश्यक प्रबंध पूरे: कोमल मित्तल

by

होशियारपुर, 30 सितंबर :  डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओऱ से 1 अक्टूबर से शुरू की जा रही धान की खरीद के मद्देनजर ज़िले की मंडियों में खरीद के सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं और किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पीने के पानी, छांव और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का इंतज़ाम किया गया है। वे आज जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में ज़िले की मंडियों में व्यवस्थाओं की समीक्षा हेतु शैलर मालिकों, आढ़तियों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(सामान्य) राहुल चाबा, एस.पी सर्बजीत सिंह बाहिया व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

बैठक के दौरान शैलर मालिकों की मांगों और समस्याओं को सुनने के बाद डिप्टी कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगों का जल्द से जल्द समाधान एफ.सी.आई., भारत सरकार और पंजाब सरकार के साथ बातचीत के ज़रिए किया जाएगा। डिप्टी कमिश्नर ने ज़िले के शैलर मालिकों और आढ़तियों से खरीद में पूर्ण सहयोग की अपील की। उन्होंने सभी खरीद एजेंसियों जैसे पनग्रेन, मार्कफेड, वेयरहाउस, पनसप और एफ.सी.आई. के अधिकारियों को अलाट हुई मंडियों में समय पर खरीद यकीनी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों की सुविधा के लिए मंडियों में पीने के पानी, छांव और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं भी सुनिश्चित की गई हैं ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

डिप्टी कमिश्रन ने किसानों से अपील की कि वे निर्धारित नमी वाला धान ही मंडियों में लाएं और कंबाइन से कटाई का काम तय समय के भीतर ही सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि जिले में धान की कटाई के समय को लेकर पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में शाम 7:00 बजे से सुबह 10:00 बजे तक कंबाइन मशीनों से धान की कटाई पर पूर्ण प्रतिबंध है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

भारी बारिश से किसानों की फसलें के खराब होने व टूटी सडक़ों प्रति सरकार व प्रशासन ने अभी तक खानापूर्ति के ईलावा कुछ नहीं किया – पूर्व विधायक गोल्डी

गढ़शंकर । बरसात के चलते गत सप्ताह भारी बारिश के कारण गांव रामपुर, बिल्ड़ों, नंगलां सहित एक दर्जन गावों के खेतों में पानी घुसने से फसलें खराब हो गई थी और दो दर्जन से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा

केजरीवाल के अंतरिम जमानत पर बहस दौरान जस्टिस खन्ना से भिड़ गए तुषार मेहता के बीच काफी गहमागमी : आप इसको अपवाद मत बनाइए। यह एक आम आदमी को हतोसहित करेंगे, यानी अगर आप मुख्यमंत्री हैं तो आपको अलग ट्रीटमेंट मिलेगा

नई दिल्ली :  सुप्रीम कोर्ट ने आज यानी मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जुड़े आबकारी नीति संबंधी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंतरिम जमानत को लेकर सुनवाई की। अरविंद केजरीवाल को अंतरिम...
article-image
पंजाब

टीचर्स कैडर की वरिष्ठता संबंधी डी. टी. एफ. की प्रमोशन सेल के साथ हुई मीटिंग में टीचर्स कैडर की वरिष्ठता सूची को दुरुस्त करने की मांग की गई।

गढ़शंकर, 19 जुलाई : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ़्रंट के प्रधान विक्रम देव सिंह की अगुवाई में टीचर्स कैडर की टीचर्स वरिष्ठता के पैरामीटर तय करने के संबंध में सुझाव देने के लिए प्रोमोशन सेल डायरेक्टर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

28 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार : लुधियाना के 2 युवक

बिलासपुर : पुलिस की विशेष जांच टीम (एसडीटी) ने नाकाबंदी के दौरान 28 ग्राम चिट्टे के साथ तीन गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ स्वारघाट थाना में मामला किया गया है।.  जानकारी के अनुसार,...
Translate »
error: Content is protected !!