1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा : दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का मिल जाएगा तोहफा

by

नई दिल्ली।   सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता  लंबा इंतजार अब खत्म होने वाला है। सरकार की ओर से जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी जारी होने वाली है।  इस बार सरकार दिवाली पर कर्मचारियों को तोहफा देने जा रही है। यह तोहफा है उनके DA में बढ़ोतरी। वैसे तो आप जानते ही हैं कि सरकार हर साल दो बार कर्मचारियों का DA बढ़ाती है ।

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा :  जानकारी के मुताबिक, महंगाई भत्ता  जनवरी और जुलाई में तय होता है। जुलाई 2024 से लागू होने वाले महंगाई भत्ते  की घोषणा जल्द ही की जाएगी। कहा जा रहा है कि दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का तोहफा मिल जाएगा ।देश में सातवें वेतन आयोग के गठन की बात करें तो यह 28 फरवरी 2014 को हुआ था। सातवें वेतन आयोग ने 19 नवंबर 2015 को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। सरकार ने इस आयोग की सिफारिशों को साल 2016 में लागू किया था।

DA को लेकर जल्द होगी कैबिनेट की बैठक :  जानकारी के मुताबिक, इस भत्ते में बढ़ोतरी को लेकर की जाने वाली घोषणा अक्टूबर 2024 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बार महंगाई भत्ता में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकारी कर्मचारियों को दिवाली के त्योहार से पहले ही यह तोहफा मिल जाएगा। यह इस साल सरकार की तरफ से कर्मचारियों को तोहफा है।

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों को DA का तोहफ़ा :  अगर आपको वेतन में बढ़ोतरी को लेकर कोई दुविधा है तो हम आपको यहां गणित के जरिए बता दें कि अगर न्यूनतम वेतन के हिसाब से देखें तो 18,000 रुपये बेसिक सैलरी वालों की सैलरी में हर महीने 540 से 720 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

30,000 रुपये सैलरी पाने वालों के लिए अगर बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है तो उनका डीए 9000 रुपये बढ़ सकता है। अगर डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो इसमें 9540 रुपये की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं अगर DA में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होती है तो हर महीने 9720 रुपये (डीए इंक्रीमेंट) की बढ़ोतरी होगी।

कब मिलेगा यह बढ़ा हुआ DA :  जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, सरकार कर्मचारियों के बारे में सोचते हुए DA में भी बढ़ोतरी कर रही है। इसके लिए साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। इसमें पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी की जाती है।

इसके लिए मौजूदा स्तर पर महंगाई भत्ते को देखें तो इसमें एक करोड़ केंद्र सरकार के कर्मचारी शामिल हैं। अगर आपको नहीं पता तो बता दें कि कर्मचारियों के लिए DA में बदलाव आखिरी बार मार्च 2024 में हुआ है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

जापान से पंजाब आया युवक : कॉलेज प्रोजेक्ट के जरिए मिले पिता-पुत्र, दिल छू लेगी ये कहानी

अमृतसर : अमृतसर के लोहारका रोड निवासी सुखपाल सिंह को उनके घर से फोन आया. उसे पता चला कि उसका प्रेमी जापान से उसे ढूंढ़ते हुए आया है। कुछ ही सेकेंड में सुखपाल सिंह...
article-image
पंजाब

बाहरी व्यक्तियों को सांय 6 बजे  चुनाव प्रचार खत्म होने के तुरंत बाद जिले से बाहर जाने के आदेश

मतदान खत्म होने के समय से 30 मिनट के बाद तक एग्जिट पोल को प्रकाशित या प्रसारित करने पर पूर्ण पाबंदी – – पंजाब विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट की ओर से...
article-image
पंजाब

श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन में महंत स्वामी उदय गिरी जी के नेतृत्व में निशुल्क कैंप लगाया

होशियारपुर । दलजीत अजनोहा : श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन में महंत स्वामी उदय गिरी जी के सानिध्य में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना के सहयोग से...
article-image
पंजाब

स्टैम सैल रजिस्ट्रेशन कैंप सरकारी आई.टी.आई होशियारपुर में लगा

होशियारपुर, 30 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल के निर्देशों पर सरकारी आई.टी.आई में नौवां स्टैम सैल रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए प्रोजैक्ट के कन्वीनर नरेश गुुप्ता ने बताया कि अर्जुन वीर...
Translate »
error: Content is protected !!