ऊना में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री : जयराम सरकार अपने कार्यकाल में सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट ही करती रही है, जिसकी आंसरशीट बिल्कुल खाली है
ऊना| विधानसभा चुनावों के लिए महज 60 दिन बचे है और बीजेपी की सत्ता से विदाई निश्चित है। यह शब्द नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में प्रेस कॉन्फ्रेंस दौरान कहे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने बहुत फिजूलखर्ची की है। बड़े-बड़े कार्यक्रमों पर करोड़ों रुपए खर्चे गए। यह सिलसिला आज भी जारी है। इसे हम जनता के सामने रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह अमृत महोत्सव नहीं, बल्कि बीजेपी की चुनावी रैलियां हैं। जिन पर करोड़ों रुपए लुटाए जा रहे हैं। एक एक रैली पर 50, 60 लाख रुपए खर्च हो रहे हैं। जयराम सरकार अपने कार्यकाल में सिर्फ इवेंट मैनेजमेंट ही करती रही है, जिसकी आंसरशीट बिल्कुल खाली है। उन्होंने कहा कि किसी सूरत में बीजेपी की सरकार रिपीट नहीं होगी और कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत से हिमाचल में अपनी नई सरकार बनाएगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो चुनावी वादे किए हैं, सरकार बनने पर उन्हें पूरा किया जाएगा। कहा कि अगर कांग्रेस ने महिलाओं को 1500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया है। इससे भाजपा और सीएम जयराम ठाकुर विचलित नहीं होना चाहिए। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विधानसभा चुनावों के नजदीक बीजेपी सरकार नौटंकी जारी है और यह स्पष्ट है कि एक माह में बल्क ड्रग पार्क बन पाना संभव नहीं है। इस प्रोजैक्ट को कांग्रेस पूरा करेगी।