गढ़शंकार। चौथा सरदार बलवीर सिंह ठंडल यादगारी तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन ठंडल परिवार, पुरखोवाल दोआबा स्पोट्र्स क्लब व ग्राम पंचायत पुरखोवाल के सहयोग से करवाया गया। जिसमें 16 फुटबाल टीमों ने भाग लिया। फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गांव पद्दी सूरा सिंह तथा फतेहपुर खुर्द के बीच खेला गया। जिसमें 1-0 से पद्दी सूरा सिंह की टीम विजयी हुई। विजेता टीमों को क्रमवार 31 हजार, 21 हजार, 9 हजार व 5000 रुपये की नकद राशि व ट्राफियों समेत सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करवाईं गईं लड़कियों की दौड़ (अंडर-18) में ब्रह्मजोत कौर ने पहला स्थान, इंद्रजीत कौर ने दूसरा स्थान तथा लवजोत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जिन्हें क्रमवार 10 हजार, 5100 व 2100 रुपये की राशि भेंट की गई। पुरस्कार वितरण की रस्म एमएलए जयकिशन रोड़ी द्वारा अदा की गई।
इस मौके पर सतीश राणा अध्यक्ष पंजाब सबोर्डिनेट फेडरेशन, अमरजीत सिंह संघा, हरमिन्द्र सिंह अध्यक्ष, मोहन सिंह ठंडल, जोगा सिंह माहल, रणजीत सिंह माहल, गुरदयाल सिंह संघा, सुरजीत सिंह, मनदीप रीहल, जसविन्द्र सिंह, हरबंस भट्टी, हरबंस राणा, विजय राणा, सोमनाथ कोच, सुरजीत सिंह हाजीपुर, परमजीत सिंह संघा, झलमण सिंह संघा, अवतार सिंह संघा, मंगर दास सरपंच, अजमेर राणा, रणजीत पट्टी, सोहन शंकर, जतेन्द्र सिंह ठंडल तथा सरपंच बलवीर सिंह बागवाई विशेष रुप से मौजूद थे।