टाहलीवाल: हरोली पुलिस ने 1.4 किलो गांजा के साथ दो युवक गिरफ्तार किए हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस थाना हरोली की टीम टाहलीवाल से बाथड़ी सड़क पर गश्त कर रही थी। इस बीच पुलिस को देख कर दो युवक भाग गए, जिन्हें पुलिस ने घेरा डालकर काबू किया। शक के आधार पर तलाशी लेने पर एक युवक के बैग से 1.4 किलो गांजा बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान अभिषेक शुक्ला और सन्नी कुमार निवासी गांव व डाकघर शतांवर तहसील धुम्रव जिला बक्सर बिहार के रूप में हुई। आरोपियों से नशे की खेप को लेकर पूछताछ की जा रही है। एसएसचओ हरोली सुनील सांख्यान ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।
1.4 किलो गांजा के साथ बिहार के दो युवक गिरफ्तार
Mar 24, 2023