1.40 करोड़ की ठगी : वर्क वीजा का झांसा देकर टूरिस्ट विजा पर भेजा अमेरिका

by

लुधियाना। मॉडल टाउन के एक परिवार से वर्क वीजा दिलाने का झांसा देकर तीन ट्रैवल एजेंटों ने 1.40 करोड़ रुपये की ठगी कर डाली। आरोप है कि एजेंटों ने परिवार को अमेरिका भेज तो दिया, लेकिन वर्क वीजा की बजाय टूरिस्ट वीजा लगवाया।

अमेरिका पहुंचने पर जब सच्चाई सामने आई तो परिवार को वापस लौटना पड़ा। अब पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एफआईआर गुरकरण सिंह की शिकायत पर दर्ज की गई है। उनके मुताबिक, कपूरथला के गांव नडाला निवासी दलजीत सिंह, सरबजीत सिंह और जय भगत जोशी ने खुद को ट्रैवल एजेंट बताते हुए वर्क वीजा पर अमेरिका भेजने का भरोसा दिलाया।

परिवार के चार सदस्य, जिनमें अकाशवीर भी शामिल हैं, को अमेरिका भेजने के लिए आरोपितों ने 1.40 करोड़ रुपये ले लिये। टिकट की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जब परिवार अमेरिका पहुंचा तब उन्हें पता चला कि वीजा टूरिस्ट श्रेणी का है।

उन्होंने तत्काल एजेंटों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। मजबूरी में उन्हें वापस लौटना पड़ा। शिकायत में यह भी बताया गया कि जब पैसे वापस मांगे गए तो आरोपित पहले टालमटोल करते रहे और दोबारा भेजने का भरोसा देते रहे।

बाद में उन्होंने पैसा लौटाने से इनकार कर दिया। थाना मॉडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

विज्ञापन …..

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

डीटीएफ द्वारा भीड़ तंत्र द्वारा अध्यापकों को दहशतजदा करने का सख्त नोटिस

स्कूलों में दहशत के स्थान पर सकारात्मक शिक्षा माहौल बनाने का सुझाव गढ़शंकर :  डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) के प्रांतीय अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार तथा वित्तीय सचिव अश्वनी अवस्थी ने पंजाब...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मैराथॉन धावक फौजा सिंह के निधन पर खन्ना ने किया शोक व्यक्त …..कहा, उच्च कोटि के खिलाडी के रूप में 114 वर्ष की लम्बी आयु भोगकर युवा पीढ़ी को दे गए सार्थक संदेश

होशियारपुर 21 जुलाई : भाजपा के पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना ने मैराथन धावक फौजा सिंह की दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया है। खन्ना ने कहा कि फौजा सिंह...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज डुमेली में ‘देश के विभाजन की त्रासदी-पंजाब का विभाजन’ विषय पर पोस्टर मेकिंग और नारा लेखन प्रतियोगिताएँ आयोजित

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन संचालित शिक्षण संस्थान संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली में कॉलेज के इतिहास विभाग द्वारा भाई काहन सिंह नाभा मेमोरियल लाइब्रेरी में ‘देश...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व SP-DSP समेत पांच दोषियों को उम्रकैद….32 साल बाद मिला इंसाफ

मोहाली : तरनतारन में वर्ष 1993 के फर्जी मुठभेड़ मामले में दोषी पंजाब पुलिस के पूर्व एसएसपी और डीएसपी सहित पांच पुलिस अधिकारियों की सजा पर सोमवार को फैसला सुनाया है। मोहाली की सीबीआई...
Translate »
error: Content is protected !!