1 किलो 600 ग्राम हैरोइन, 580 ग्राम अफीम, 560 ग्राम सोना, 50 लाख रुपए के करीब ड्रग मनी बरामद: एसएसपी नवजोत सिंह माहल

by

नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में महिला सहित तीन गिरफ्तार
नशा बेच कर बनाई प्रापर्टी जब्त करवाने के लिए की जाएगी कार्रवाई
नशा तस्करी में शामिल तत्वों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा
होशियारपुर  : डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता के निर्देशों पर नशा व तस्करों के खिलाफ शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत होशियारपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक महिला व दो व्यक्तियों को काबू कर उनके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम हैरोइन, 580 ग्राम अफीम, 560 ग्राम सोना, 50 लाख रुपए के करीब ड्रग मनी व एक कार बरामद की।
स्थानीय पुलिस लाइन में यह खुलासा करते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि आई.जी जालंधर रेंज कौस्तुभ शर्मा के नेतृत्व में जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ तेज किए अभियान के अंतर्गत यह सफलता हासिल हुई। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी में शामिल दोषियों की पहचान पुष्पिंदर सिंह उर्फ टिंकू निवासी नारायण नगर होशियारपुर, अमित चौधरी निवासी मोहल्ला बसी ख्वाजू व जगरुप कौर निवासी ग्रीन एवेन्यू नजदीक सरस्वती कालेज थाना जंडियाला अमृतसर के तौर पर हुई जबकि चौथा आरोपी जसवीर सिंह उर्फ गज्जु निवासी जंडियाला अमृतसर अभी फरार है।
नवजोत सिंह माहल ने बताया कि मंगलवार को थाना माडल टाऊन प्रमुख इंस्पेक्टर करनल सिंह के नेतृत्व में एस.आई दलविंदर  सिंह व पुलिस पार्टी की ओर से टांडा चौक के नजदीक स्पैशल नाकाबंदी दौरान शक के आधार पर एक स्विफ्ट कार को रोका गया, जिसमें 2 नौजवान सवार थे। पूछताछ के दौरान पुलिस पार्टी की ओर से पुष्पिंदर सिंह उर्फ टिंकू की तलाशी लेने पर उसकी जेब में से मोमी लिफाफे में 45 ग्राम हैरोइन व अमित चौधरी के पैंट की जेब में से 25 ग्राम हैरोइन व 50 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताा कि थाना माडल टाउन में एन.डी.पी.एस एक्ट की धारा 21, 29,60/61/85 के अंतर्गत मामला दर्ज करने के बाद पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि यह हैरोइन जसवीर सिंह उर्फ गज्जु व उसके साथ रहती जगरुप कौर, जो उसके साथ नशे के धंधे में शामिल है, से लाई  है।
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि तुरंत एक्शन करते हुए एस.पी(डी) रविंदर पाल सिंह संधू के नेतृत्व में डी.एस.पी (डी) राकेश कुमार, इंस्पेक्टर करनैल सिंह, सी.आई.ए इंचार्ज शिव कुमार, नारकोटिक सैल के इंचार्ज सब- इंस्पैक्टर सुरजीत सिंह व महिला सब-इंस्पैक्टर जसवीर कौर पर आधारित टीमे बनाकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से रेड के दौरान जसवीर सिंह उर्फ गज्जु मौके पर फरार हो गया जबकि जगरुप कौर जो कि जसवीर सिंह के साथ करीब 2 वर्ष  से रह रही थी व नशा सप्लाई करने के लिए उसके साथ जाती थी, को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि जगरुप कौर के पास से 100 ग्राम हैरोइन बरामद करने के बाद घर की तलाशी के दौरान 1 किलो 480 ग्राम हैरोइन, 580 ग्राम अफीम, 560 ग्राम सोना व 49 लाख 48 हजार 700 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि नशा बेच कर बनाई गई प्रापर्टी जब्त करवाने के लिए धारा 68 एफ के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है व पुलिस की ओर से जसवीर सिंह की तलाश जारी है।
नशे व तस्करी में शामिल तत्वों को सख्त चेतावनी देते हुए एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि जो भी कोई इस धंधे में शामिल पाया जाएगा, उसको किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि गज्जु के खिलाफ पहले ही होशियारपुर व मोहाली में एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत 2 मामले जबकि पुष्पिंदर के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के अंतर्गत पहले भी 5 मामले दर्ज हैं।
जिला पुलिस की ओर से अब तक नशे के मामले में 189 केस दर्ज, 234 गिरफ्तार
एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ  शुरु किए गए अभियान के अंतर्गत 1 जनवरी 2021 से अब तक 189 मामले दर्ज कर 234 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि अब तक 9 किलो 495 ग्राम हैरोइन, 4 किलो 230 ग्राम अफीम, 583 किलो 500 ग्राम चूरा पोस्त, 4 किलो 318 ग्राम नशीला पाउडर, 1 किलो 380 ग्राम चर्स, 25 ग्राम स्मैक, 5 किलो गांजा, 10 5514 कैप्सूल व 52 प्रतिबंधित टीके बरामद किए गए हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ब्लैकमेल करने, रिश्वत मांगने के आरोप में एओ निलंबित

चंडीगढ़, 29 अगस्त : पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) के सहायक इंजीनियर को ब्लैकमेल करने और उससे रिश्वत मांगने के आरोप में फरीदकोट में तैनात पीएसपीसीएल के लेखा अधिकारी (एओ) अमित सेतिया को...
article-image
पंजाब

नवांशहर में रात 8:00 बजे से 9:00 बजे तक पूर्ण रूप से लाइटें बंद रखकर होगी ‘ब्लैकआउट’ मॉकड्रिल : डीसी अंकुरजीत सिंह

रात 7:55 बजे के आसपास बजेगा सायरन, लोगों से लाइटें बंद रखने और रोशनी न करने की अपील डिप्टी कमिश्नर और एस.एस.पी. ने विभिन्न हितधारकों के साथ की मीटिंग शहीद भगत सिंह नगर/दलजीत अजनोहा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

महिला सिपाही के लिए काल बन गई ससुराल : 23 फरवरी को हुई थी शादी…अब इस हाल में मिली लाश – कांप गए घरवाले

मथुरा के नौहझील के गांव अनरदागढ़ी में नवविवाहित महिला पुलिसकर्मी शुक्रवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मायके पक्ष के लोगों ने...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

स्व. प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में भव्य साईं संध्या, सूफी सुरों से गूंजा ऊना का श्री रामलीला मैदान*

रोहित भदसाली। ऊना :  समाजसेवा और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली स्वर्गीय प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री की स्मृति में शुक्रवार सांय ऊना के श्री रामलीला मैदान में एक भव्य साईं संध्या का...
Translate »
error: Content is protected !!