1 सितंबर से फागू में होगी ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच – अतिरिक्त उपायुक्त

by
शिमला, 20 अगस्त – अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में आज यहां लोकसभा आम चुनाव-2024 के संचालन के लिए ईवीएम/वीवीपीएटी की प्रथम स्तरीय जांच के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी (डीसी) शिमला द्वारा तैनात कर्मचारियों एवं बीईएल इंजीनियरों द्वारा ईवीएम/वीवीपीएटी गोदाम फागु (ठियोग) में प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) 01 सितंबर, 2023 से शुरू की जाएंगी। एफएलसी प्रत्येक दिन छुट्टियों सहित सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक चलेगी।
उन्होंने कहा कि इस दौरान सशस्त्र पुलिस बलों का कम से कम एक सेक्शन 24×7 सीसीटीवी कवरेज के साथ तैनात किया जाएगा।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्रथम स्तरीय जांच स्थल फागू (ठियोग) में 25 अगस्त, 2023 से पहले डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (डीएफएमडी) की स्थापना करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सेल फोन, कैमरा, स्पाई पेन आदि को एफएलसी हॉल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होंगी। उन्होंने कहा कि प्रथम-स्तरीय जांच के बाद ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम की चौबीसों घंटे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जायेंगे। इसके अतिरिक्त एफएलसी के बाद ईवीएम वाले स्ट्रांग रूम के प्रवेश बिंदु पर 24×7 सीसीटीवी का पहरा होगा।
उन्होंने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को स्ट्रांग रूम के पास एवं अंदर अग्निशामक यंत्र एवं फायर अलार्म की पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ईवीएम/वीवीपीएटी गोदाम के बाहर चल रहे सभी निर्माण कार्य प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) शुरू होने से पहले पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) के दौरान गोदाम के बाहर अनाधिकृत व्यक्तियों की अनावश्यक आवाजाही नहीं होगी।
उन्होंने जल शक्ति विभाग को एफएलसी स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने अग्नि सुरक्षा उपायों के लिए भी पानी का उचित भंडारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) के निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन कार्यालय और मुख्य निर्वाचन अधिकारी स्तर पर नियंत्रण कक्ष में संपूर्ण प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी), प्रक्रिया और निगरानी की वेबकास्टिंग होगी और भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को वेबकास्टिंग और पर्याप्त इंटरनेट कनेक्टिविटी के सभी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ज्योति राणा, तहसीलदार निर्वाचन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ : एसडी स्कूल में जागरूकता शिविर का किया आयोजन

शिमला, 27 जून – महिला एवं बाल विभाग हिमाचल प्रदेश के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई शिमला द्वारा नशीली दवाइयों के दुरुपयोग व अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष पर आज यहाँ...
article-image
हिमाचल प्रदेश

संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम धर्मशाला पुलिस मैदान में देखने को संगीत महोत्सव में मिलेगा

टूमॉरो लैंड और सनबर्न जैसे अंतरराष्ट्रीय महोत्सवों की तर्ज पर संगीत और संस्कृति का अनूठा संगम धर्मशाला पुलिस मैदान में देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कपिल शर्मा शो जैसे प्रसिद्ध कार्यक्रम...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जेपी नड्डा बन सकते कैबिनेट मंत्री : ऐसा हुआ तो अनुराग ठाकुर को दी जा सकती संगठन में जिमेवारी

एएम नाथ। शिमला : नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में हिमाचल प्रदेश से भाजपा के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कैबिनेट मंत्री बन सकते हैं। अगर जगत प्रकाश नड्डा बनते है तो अनुराग ठाकुर को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने लगाया रक्तदान शिविर : शिविर का शुभारंभ अतिरिक्त उपायुक्त सौरभ जस्सल ने किया

धर्मशाला, 14 जून। विश्व रक्तदाता दिवस पर जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कांगड़ा ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दाड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। सुबह 10 बजे से दोपहर ढाई बजे तक चले इस...
Translate »
error: Content is protected !!