गढ़शंकर : गढ़शंकर के बीत इलाके के गांव बारापुर अड्डे पर ढाबे में खाना खाने गए युवक से मारपीट करने व जान से मारने की धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने 10 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। दिनेश कुमार पुत्र पवन कुमार वासी पंडोरी बीत ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 24 अप्रैल को अपने दोस्त विजय कुमार के साथ बारापुर के एक ढाबे में खाना खाने गया था और इस दौरान मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए युवाओं ने मारपीट की ओर उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। गढ़शंकर पुलिस ने दिनेश कुमार के बयान पर नरिंदर कुमार पुत्र बचन, अजय कुमार पुत्र ओमी, हरी ओम व शुभम पुत्र हुसन लाल, विशाल व बलविंदर पुत्र बिट्टू, बिट्टू पुत्र प्रेम चंद, नोनी पुत्र सुभाष चंद, शामा पुत्र भजन लाल व बलविंदर पुत्र देसराज निवासी मैहिदवाणी थाना गढ़शंकर के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।