रोहित जसवाल : ऊना। सब्जी मंडी मैहतपुर में एक युवक को 10.15 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान विशाल गुप्ता (27) निवासी जालंधर कैंट जिला जालंधर पंजाब के रूप में हुई है।
उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार मैहतपुर पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम शनिवार शाम को गश्त पर थी। इस दौरान शाम छह बजे देहलां में उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति मैहतपुर सब्जी मंडी के पास खड़ा है, जो चिट्टा तस्करी करता है। उसकी तलाशी लेने पर नशे की खेप बरामद हो सकती है। इसके बाद स्थानीय पुलिस टीम के साथ बताए गए स्थान पर जाकर व्यक्ति की तलाश की गई। करीब पौने सात बजे जब पुलिस की टीम मैहतपुर सब्जी मंडी पुहंची तो वहां टैक्सी स्टैंड के सामने एक व्यक्ति खड़ा था। जिसकी वेशभूषा बताए गए आरोपी जैसी थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की। युवक ने बताया कि उसका नाम विशाल गुप्ता निवासी जालंधर कैंट जिला जालंधर पंजाब और उम्र 27 साल है। पुलिस टीम ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके हाथ में कैरी बैग के अंदर एक सिगरेट की डिब्बी बरामद हुई। सिगरेट की डिब्बी को जब पुलिस ने खोला तो उसमें एक पॉलिथीन में चिट्टा रखा हुआ था। इसका वजन 10.15 ग्राम पाया गया। पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्त में ले लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव भाटिया ने बताया कि आरोपी युवक से पूछताछ चल रही है। पता लगाया जा रहा कि वह किस गिरोह से जुड़ा है।