10 गांवों को 36.40 लाख की ग्रांट के चैक डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने वितरित किए : कहा- पंजाब सरकार गांवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध

by

गढ़शंकर , 12 जनवरी:    डिप्टी स्पीकर पंजाब विधान सभा जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार गांवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है और इसके अंतर्गत युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश के हर गांव के विकास के लिए बिना किसी भेदभाव के ग्रांटे जारी कर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि गांवों के निवासियों को शहरों जैसी सुविधाएं प्रदान की जा सकें। उन्होंने कहा कि गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के गांवों के लिए भी करोड़ों रुपए की ग्रांटें जारी की गई है, जिससे हलके के नुहार बदलने जा रही है। वे गढ़शंकर विधान सभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों को विकास कार्यों के लिए ग्रांट के चैक सौंपने के दौरान इलाका निवासियों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के 10 गांवों में जाकर उनको 36.40 लाख रुपए की ग्रांट के चैक सौंपे, जिनमें गांव बगवाईं को 2 लाख रुप, पनाम को 6 लाख रुपए, नंगलां को 8 लाख 40 हजार रुपए, चक्क फुलू को 2 लाख रुपए, कुक्कड़ मजारां को 2 लाख 50 हजार रुपए, चक्क हाजीपुर को 2 लाख रुपए, शाहपुर को 2 लाख रुपए, चक्क रौतां को 2 लाख 50 हजार रुपए, गांव महताबपुर को 4 लाख रुपए व गांव कुल्लेवाल को 5 लाख रुपए के चैक शामिल थे।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि गांवों को विकास कार्यों के लिए ग्रांटों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए अहम प्रयास किए जा रहे हैं और जो लोग पिछली सरकारों के समय बुनियादी सुविधाओं को तरसते रहे हैं, उनकी हर जरुरत को योजनाबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है। इस दौरान डिप्टी स्पीकर ने संबंधित गांवों की समस्याएं भी सुनी व संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इनका हल करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर बी.डी.पी.ओ मनजिंदर कौर, ओ.एस.डी चरनजीत सिंह चन्नी के अलावा अलग-अलग विभागों के अधिकारी व अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की एएनसी, पीएनसी में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी : एसएमओ डॉ. रघबीर

समूह सुपरवाइजरों , एलएचवी और हेल्थ इंस्पेकटरों की बैठक गढ़शंकर ।टीकाकरण, गर्भवतियों की देखभाल, एएनसी, पीएनसी में सुधार के लिए एसएमओ पोजी डॉ. रघबीर सिंह द्वारा समूह सुपरवाइजरों, एलएचवीज और हेल्थ इम्सपेक्टरों की एक...
article-image
पंजाब

40 ग्राम हेरोइन सहित महिला तस्कर गिरफ्तार

गढ़शंकर, 25 सितंबर : गढ़शंकर पुलिस द्वारा एक महिला तस्कर को 40 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते थाना प्रभारी गढ़शंकर इंस्पेक्टर करनैल सिंह ने बताया के जिला पुलिस प्रमुख श्री...
article-image
पंजाब

मजीठिया पूरी तरह से निर्दोष हैं , हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है, मजीठिया चढ़दी कलां मेंः सुखबीर बादल

पंजाब सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही जबकि यूक्रेन में छात्र संकट का बहादुरी से मुकाबला कर रहे, सरदार मजीठिया चढ़दी कलां मेंः सरदार बादल ने उनसे मिलने के बाद कहा पटियाला : शिरोमणी अकाली...
article-image
पंजाब

चुनाव के दौरान शानदार सेवाएं निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

होशियारपुर : विधान सभा चुनाव-2022 के दौरान विधान सभा क्षेत्र-41 उड़मुड़ में चुनाव प्रक्रिया में शानदार भूमिका निभाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवाओं के लिए रिटर्निंग अधिकारी-कम- अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) श्री दरबारा सिंह...
Translate »
error: Content is protected !!