10,031 सरपंचों और पंचों को मुख्यमंत्री भगवंत ने दिलाई शपथ : गांवों को नशामुक्त और हराभरा बनाना – मुख्यमंत्री भगवंत मान

by

 पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्य के सभी चुने हुए सरपंचों और पंचों का स्वागत किया। उन्होंने 19 जिलों के 10,031 सरपंचों और 81,805 पंचों को शपथ दिलाई।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कई गांवों में पंचायतें सर्वसम्मति से चुनी गई हैं, जो लोकतंत्र की नींव को मजबूत करती हैं।

भगवंत मान ने पंच-सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘चुनाव के समय चाहे किसी भी पार्टी के साथ रहें, लेकिन अगले 5 साल गांव की भलाई के लिए काम करें। पंचायतें लोकतंत्र की नींव होती हैं और अगर नींव मजबूत होगी, तो लोकतंत्र भी मजबूत होगा। लोगों ने जो उम्मीदें आपसे रखी हैं, उन पर खरा उतरने का समय अब आ गया है।’

हम बिना पक्षपात के करते हैं विकास की राजनीति-  मुख्यमंत्री ने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार बिना किसी पक्षपात के विकास की राजनीति करती है। गांवों के विकास के लिए हर संभव संसाधन मुहैया कराए जाएंगे।ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई पर जोर देते हुए भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब को नशामुक्त बनाने के लिए हमें एक सामाजिक लहर बनानी होगी। सभी को एकजुट होकर गांवों को नशामुक्त करना है।’ इसके अलावा उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर भी ध्यान देने का आग्रह किया, ताकि गांव हरे-भरे और स्वच्छ बन सकें।

गांववालों को पता होता है नशा कौन बेचता है-   सीएम मान बोले- आज शपथ ग्रहण समारोह में परिवारों सहित पहुंचे सभी सरपंच साहिबानों को बहुत-बहुत बधाईयाँ। मुझे उम्मीद है कि आप लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।गांववालों को सब पता होता है कि कौन हमारे गांव में नशा बेचता है। इसके खात्मे के लिए हमें सबको एकजुट होकर समाजिक लहर बनाने की ज़रूरत हैं ताकि गांवों को साफ-सुथरा और नशा मुक्त बनाया जा सके।

पंजाब की बेहतरी के लिए शपथ दिलाई-   मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज लुधियाना के गांव धनानसू की साइकिल वैली में 19 जिलों के 10 हजार से ज्यादा नवनिर्वाचित सरपंच साहिबानों को पंजाब की बेहतरी के लिए काम करने के लिए शपथ दिलाई गई। नई जिम्मेदारियों के लिए सभी को शुभकामनाएं दी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंडोरी के यूबको ने विधायक रौड़ी को दी जीत की वधाई

गढ़शंकर: पंडोरी के युवक नरिंदर मीलू, देस राज मीलू, अजय मीलू, अशनी पोसवाल ने आज गढ़शंकर में पहुंचकर आम आदमी पार्टी के दूसरी बार चुने गए विधायक चौधरी जय कृष्ण सिंह रौड़ी से भेंट...
article-image
पंजाब , समाचार

घृणा से नहीं, प्यार से नशे में लिप्त युवा इस दलदल से आएंगे बाहर : DGP प्रवीर रंजन

गढ़शंकर के डॉ. श्रवण कुमार ख़रीटा व धीरज कुमार को मिला सम्मान चंडीगढ़ : नशे की लत में लिप्त व्यक्ति समाज से कट जाता है। उससे सब घृणा करने लगते हैं। लेकिन असल में...
article-image
पंजाब

जिले में चुनाव आचार संहिता का पालन यकीनी बनाने में अहम भूमिका निभा रही है फ्लाइंग स्कवायड टीमें: जिला चुनाव अधिकारी

जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों में 45 फ्लाइंग स्कवायड टीमें 24 घंटे हैं कार्यरत, अब तक 186 शिकायतों का समयबद्ध तरीके से किया गया है निपटारा जिला चुनाव अधिकारी ने फ्लाइंग स्कवायड टीमों...
article-image
पंजाब

झुंगियां के सरकारी अस्पताल में स्टाफ और सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को भारी समस्याओं का करना पड़ रहा साहमना : निमिषा मेहता

मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर की जा रही ड्रामेबाजी ने अस्पताल, डिस्पेंसरी और वेलनेस सेंटर किये ठप गढ़शंकर– गढ़शंकर विधानसभा हलके की भाजपा की हल्का इंचार्ज भाजपा नेत्री निमिषा मेहता ने अपने सहयोगियों के...
Translate »
error: Content is protected !!