गढ़शंकर । गढ़शंकर नंगल रोड़ पर पुलिस चौकी बीनेवाल में तैनात एएसआई कुलविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने नाका लगाया हुया था। गढ़शंकर की और से मारूति स्विफ्ट कार नंबर पीबी 13 एएल 7824 को शक्क के आधार पर रोक कर चालक अमित कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी वार्ड न. 9, पैंसरियां मोहल्ला, गढ़शंकर की तलाशी ली तो उसके पास से 105 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुया। जिस पर अमित मुमर को ग्रिफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर लिया गया। एसएचओ कुलविंदर सिंह ने बताया के आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लेकर गहराई से पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने नशीले पाउडर के साथ स्विफ्ट कार भी कब्जे में ली है।