बरनाला : थाना महल कलां की पुलिस ने 12वीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में गांव लोहगढ़ के एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महिला सेल की प्रभारी जसविंदर कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित लड़की ने बयान दर्ज कराया जिसके मुताबिक़ छात्रा 12वीं कक्षा में पढ़ती है। उसकी विधवा माता आंगनवाड़ी में काम करती है। करीब 5 महीने पहले लोहगढ़ निवासी रणधीर सिंह उर्फ धीरा से छात्रा की दोस्ती हुई थी। करीब 15-20 दिन पहले रणधीर सिंह धीरा ने छात्रा को मिलने के लिए फोन आया था। जब मैं उससे मिलने के लिए पहुंची तो वह मुझे दिन में एक होटल के कमरे में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर मुझे बेहोश कर दिया। उसने मेरे साथ दुष्कर्म किया और इसका वीडियो भी बना लिया। अगले दिन रूपयों की मांग करने लगा और वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। पुलिस ने पीड़िता के ब्यान के आधार पर नामजद आरोपित रणधीर सिंह धीरा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।