मोहाली : पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) द्वारा मंगलवार को घोषित किए गए 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर पंजाब में लड़कियों ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम के दौरान टॉप थ्री पोजीशंस पर सरकारी स्कूलों की लड़कियां रही हैं। तीनों ने 500 में से 497 अंक प्राप्त किए हैं।
लुधियाना के तेजा सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिमला पुरी की ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम की अर्शदीप कौर ने पहला स्थान पाया है। मानसा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की अर्शदीप कौर दूसरे और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैतो फरीदकोट की कुलविंदर कौर तीसरे स्थान पर रही।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से घोषित परिणाम में इस साल 3,01,700 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, इनमें से 2,92,530 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल कुल 302 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है।
पीएसईबी 12वीं के रिजल्ट में पठानकोट जिले ने टॉप किया है। यहां के स्टूडेंट्स की पास प्रतिशतता प्रतिशत 98.49 प्रतिशत है। वहीं रूपनगर के 98.48 प्रतिशत, एसबीएस नगर के 98.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
इस साल 12वीं की परीक्षा में 16,874 स्टूडेंट्स ने मेडिकल की परीक्षा दी, जिनमें से 16,455 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ नॉन मेडिकल के 25,725 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी, जिनमें से 25,215 स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर पंजाब में लड़कियों ने बाजी मारी
Jun 28, 2022