12 छात्र निष्कासित : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने हिंसा में शामिल होने के कारण किया निष्कासित

by

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने बुधवार को विश्वविद्यालय से 12 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। इन छात्रों को सोमवार की हिंसा में शामिल होने के कारण निष्कासित किया गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से गठित कमेटी ने इस हिंसा का जारी वीडियो को आधार बनाते हुए छात्रों पर कार्रवाई की है।

निष्‍कासित करने के निर्देश भी जारी : इन्हें निष्कासित करने के निर्देश भी जारी करती है। उनके निष्कासन का पत्र विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से सभी विभागों के अध्यक्ष को भेज दिया है। उन्हें यह जिम्मेवारी दी है कि इसकी सूचना उनके अभिभावकों को दे साथ ही विवि में इनके प्रवेश पर भी पूरी तरह से रोक लगा दी है।
हिंसा में आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए छात्र : विश्वविद्यालय में सोमवार को हुई हिंसा में छात्र आपस में लड़ते हुए दिखाई दिए। इसके बाद से विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन पर कार्रवाई की कमर कस ली थी। इसके लिए दिन और स्टडी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में विश्वविद्यालय परिषद के अंदर छात्र संगठनों की गतिविधियों को रोकने से लेकर हिंसा पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए सिफारिश की है।

परिसरों में बनेगा शांति का माहौल : विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से यह रिपोर्ट अब स्थानीय प्रशासन व पुलिस को दी जा सकती है, ताकि इस पर लागू करते हुए शैक्षणिक संस्थाओं के परिसरों में शांति का माहौल बनाया जा सके। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रोफेसर राजेंद्र वर्मा ने माना कि हिंसा में शामिल छात्रों को निष्कासित करने का फैसला लिया है। यदि भविष्य में और छात्र भी इस वीडियो के अंदर हिंसा में शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
;
सोमवार को भड़की थी हिंसा : सोमवार को विवि में दो छात्र गुटों के बीच में हिंसा भड़की थी। विवि में एसएफआई व एनएसयूआई के छात्र नेताओं के बीच लडाई हुई थी। इसमें चार छात्र नेताओं को चोटें आई थी। परिसर में हिंसा बढ़ते देख विवि प्रशासन ने भी परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी थी। दूसरी तरफ एसएफआई ने प्रशासन की इस कार्रवाई को एकतरफा बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला परिषद ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 7.28 करोड़ के बजट का किया अनुमोदन

जिला परिषद अध्यक्षा नीलम कुमारी ने प्रस्तुत किया 15वें वित्तायोग के तहत प्राप्त अनुदान का हिसाब ऊना: जिला परिषद ऊना ने आज त्रैमासिक बैठक के दौरान वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लगभग 7.28 करोड़...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पति जेल में, अब महिला और युवक चिट्टा के साथ गिरफ्तार

 हरोली :  पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) टीम ने ऊना जिले के हरोली के सीमावर्ती गांव पंडोगा में एचआरटीसी की बस में 8.53 ग्राम चिट्टा लेकर आ रहे एक महिला और युवक को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अमित भरमौरी लड़ेंगे 2027 विधानसभा चुनाव – भटियात से चुनाव लड़ने का जनता का दबाव : ठाकुर सिंह भरमौरी

एएम नाथ। चम्बा :  पूर्व मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने बेटे अमित भरमौरी को 2027 का उम्मीदवार घोषित कर दिया। आज उन्होंने ये बात मिडिया के सामने कही।सियासत में विरासत की परंपरा को आगे...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

घटने वाली है आपकी या EMI या बढ़ेगा बोझ?… 1 अक्टूबर को क्या हो सकता….यहां जानिए

SBI की एक रिसर्च रिपोर्ट ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट (0.25%) की कटौती की सलाह दी है. इसे सबसे अच्छा विकल्प बताया गया है. हालांकि, कई एक्सपर्ट्स...
Translate »
error: Content is protected !!