एएम नाथ। शिमला :
हिमाचल सरकार ने बजट सत्र के बीच 12 तहसीलदार और एक कंसोलिडेशन ऑफिसर के तबादले किए हैं।
तबादला आदेशों के अनुसार विनोद कुमार को नेरवा, रवीश चंदेल को नौहराधार, गुरमीत को जुब्बल, नीलाक्ष शर्मा को ननखड़ी, भावना वर्मा को सलूनी चंबा, मनमोहन जिष्टु को सिलाई सिरमौर, सार्थक शर्मा को रोहडू, हुसन चंद को गलोड़ हमीरपुर, दीक्षांत ठाकुर को शाहपुर कांगड़ा, सुमेध शर्मा को ददाहु सिरमौर, सुनील चौहान को थुरल कांगड़ा, नीलम कुमारी को चंबा और संतराम को गोहर ट्रांसफर किया गया है।