गढ़शंकर : गढ़शंकर पुलिस ने गश्त दौरान एक बाईक स्वार युवक को 12 नशीले टीकों स्मेत काबू कर लिया।
जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस के एएसआई महिंदर पाल के नेतृत्व मे नवांशहर शहर रोड पर नहर के पुल के पास नाकाबंदी कर रखी थी तो एक बाईक (पीबी 24सी-1701) पर स्वार युवक को रोककर शक के आधार पर उसकी तालाछी ली तो उसके पास से 12 नशीले टीके बिनां किसी लेबल बरामद हुए।
आरोपी युवक की पहचान जोरा पुत्र कश्मीर उर्फ शीरा निवासी देनोवाल खुर्द के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवक जोरा के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।