गढ़शंकर- गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी ने गशत दौरान एक युवक को 12 बोतलें विस्की सहित ग्रिफतार कर मामला दर्ज कर लिया।
प्राप्त जानकारी मुताबिक गढ़शंकर पुलिस की एक पुलिस पार्टी बीरमपुर रोड़ पर गशत पर थी। वहां पर एक युवक को शक्क के आधार पर रोककर उसकी तलाछी ली तो उससे 12 बोतलें विस्की पंजाब कल्ब गोल्ड पकड़ी गई। युवक की पहचान राम कुमार निवासी हाजीपुर(गढ़शंकर) के तौर पर हुई। गढ़शंकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एकसाईज एक्ट तहत मामला दर्ज कर ग्रिफतार कर लिया