गढ़शंकर : माहिलपुर पुलिस ने गश्त दौरान एक बाईक पर स्वार दो युवकों को 120 ग्राम नशीले पदार्थ व चोरी के बाईक स्मेत काबू किया है। जिनकी निशानदेही पर तीन और चोरी के तीन बाईक काबू।
जानकारी मुताबिक माहिलपुर पुलिस ने गश्त दौरान आरटीआई को जाती सड़क पर एक बिनां नंबर के बाईक पर स्वार दो युवकों काबू किया जिनकी पहचान शेखर पुत्र हैपी व विशाल पुत्र रुस्तम दोनों निवासी कबाड़ी मोहल्ला बीरमपुर रोड गढ़शंकर के तौर पर हुई। पुलिस ने तालाछी दौरान शेखर से 80 ग्राम व विशाल से 40 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ और पुछताश में इन लोगों से चार चोरी के बाईक भी बरामद हुए।माहिलपुर पुलिस ने दोनों खिलाफ एनडीपीएस एक्ट व चोरी का मामला दर्ज कर इनसे आगे की पुछताश शुरू कर दी।
फोटो कैप्शन:
दोनों आरोपी युवक चोरी के बाईक व नशीले पदार्थ स्मेत पुलिस पार्टी के साथ
