12000 सरकारी स्कूल्स को अपग्रेड करेगी पंजाब सरकार, खर्च होंगे 2000 करोड़

by
पंजाब सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए 54 दिन का शिक्षा महोत्सव ‘सिख्य क्रांति’ शुरू किया है. इस मिशन के तहत पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य के 12000 स्कूलों में विकास के काम करवाएगी।
राज्य के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने 7 अप्रैल से शुरू होने वाले इस शिक्षा महोत्सव के बारे में बताते हुए कहा कि राज्य सरकार 12000 स्कूलों पर 2000 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में भी उन्नत शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और इसी के चलते जल्द ही सरकारी स्कूलों में विकास काम दिखाई देने लगेंगे।
इस शिक्षा महोत्सव के जरिए सरकारी स्कूलों में रिनोवेशन के काम करवाएं जाएंगे, साथ ही जरूरत के मुताबिक नई बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन भी करवाया जाएगा. साथ ही स्कूलों में मॉडर्न लर्निंग फेसिलिटीज का भी ध्यान रखा जाएगा. शिक्षा मंत्री बैंस ने कहा कि यह पहल राज्य सरकार की ओर से सभी बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाने की प्रतिबद्धता के परिणामस्वरूप शुरू की गई है।
सभी बेसिक सुविधाओं का रखेंगे ध्यान
सरकारी स्कूलों में सभी बेसिक सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा जिसमें स्वच्छ पीने का पानी, हाई स्पीड वाई-फाई कनेक्शन, लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग टॉयलेट्स, डेस्क और चेयर्स, बाउंड्री वॉल्स जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. बैंस ने कहा कि पंजाब पूरे देश में पहला राज्य है जहां पर स्कूलों के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स और कैंपस मैनेजरों की भर्ती की गई है. स्कूलों के लिए बस सुविधा भी शुरू की गई. करीब 10 हजार छात्र-छात्राएं इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं।
350 स्कूलों में शुरू होंगे नए प्रोजेक्ट्स
शिक्षा मंत्री बैंस ने बताया कि हर साल 200 करोड़ रुपये सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने में खर्च किए जा रहे हैं. बैंस ने बताया कि ‘सिख्य क्रांति’ के पहले दिन बैंस ने बताया कि कई इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का शुभारंभ राज्य की 350 स्कूलों में किया जाएगा. जहां इन कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. पंजाब के सीएम भगवंत मान और प्रदेश प्रभारी मनीष सिसोदिया भी एसबीएस नगर में ‘स्कूल ऑफ एमीनेंस’ का उद्घाटन करेंगे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का ओंकार चाहलपुरी को अतिरिक्त संयोजक तथा संजीव कटारिया को गढ़शंकर ब्लॉक का संयोजक किया नियुक्त

गढ़शंकर : भाजपा ने वरिष्ठ नेता ओंकार सिंह चाहलपुरी को लोकसभा क्षेत्र होशियारपुर से बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ का अतिरिक्त संयोजक तथा संजीव कटारिया को गढ़शंकर ब्लॉक का संयोजक नियुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि ओंकार...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज में 7 दिवसीय रोजगारपरकता एवं कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू 

गढ़शंकर, 29 अगस्त: बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन में शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार कॉलेज के करियर गाइडेंस एवं प्लेसमेंट सेल द्वारा 7 दिवसीय रोजगारपरकता एवं कौशल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बाढ़ का खतरा बढ़ा : भाखड़ा और पोंग बांध में बढ़े जलस्तर ने बढ़ाई तीन राज्यों की चिंता

चंडीगढ़। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) के भाखड़ा और पोंग बांध का जलस्तर इस समय अब तक के सबसे ऊंचे जलस्तर पर पहुंच गया है। इससे पंजाब के साथ-साथ हरियाणा और राजस्थान के निचले...
पंजाब

विधान सभा चुनाव के लिए जनरल आब्जर्वरस, पुलिस आब्जर्वर व खर्चा आब्जर्वर पहुंचे होशियारपुर

चुनाव संबंधी किसी तरह की मुश्किल आने पर उनके मोबाइल नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क चुनाव आयोग की ओर से जिले में 4 जनरल आब्जर्वरस, 1 पुलिस आब्जर्वर व 3 खर्चा आब्जर्वर...
Translate »
error: Content is protected !!