नाभा, 10 अक्तूबर : पंजाब में नशे के सौदागरों का फैलाया मकडज़ाल नौजवानों के साथ-साथ अब बच्चों की जिंदगी भी बर्बाद करने लग पड़ा है। इस बात का अंदाजा नाभा से सामने आए एक मामले से लगाया जा सकता है। जिसमें एक 14 वर्षीय बच्चे को 26 वर्षीय नौजवान ने जबरन नशे का आदी बना लिया। बच्चा नौंवी कक्षा में पढ़ता है तथा उक्त नौजवान उसको स्कूल से ले जाकर नशे करवाता था। नाबालिग ने अपने चाचे के साथ पुलिस को मामले के बारे में शिकायत देकर इंसाफ की मांग की है।
पीडि़त बच्चे ने बताया कि एक दिन परमवीर नाम उक्त युवक उसे बातों में लगा कर स्कूल से अपने साथ ले गया। एक मैदान में ले जाकर उसने जबरन उसके नशे वाला टीका लगा दिया। इस घटना के बाद नौजवान उस बच्चे को यह कह कर डराने लगा कि यदि वह उसके साथ न गया तो वह उसके घर बता देगा कि वह नशे करता है। ऐसा करके नौजवान ने बच्चे के 9-10 बार नशीले टीके लगाए। पीडि़त बच्चे के पिता की मौत हो चुकी है तथा वह अपनी मां का इकलौता पुत्र है। उसका चाचा जूस की रेहड़ी लगाता है। उक्त नौजवान उसको घर से पैसे लाने के लिए मजबूर भी करता था तथा 2-3 बार उससे लगभग तीन हजार रुपये ले चुका था।
पीडि़त बच्चे के चाचा ने बताया कि 3-4 दिन पहले उसका भतीजा मोटरसाइकिल से जाते समय अचानक सडक़ पर ही गिर गया। सूचना मिलने पर वहां जाकर देखा तो बच्चा बेहोशी की हालत में वहीं गिरा पड़ा था। कुछ लोगों की मदद से बच्चे को घर लाया गया। चाचा ने बच्चे से सारी सच्चाई पता की। जिसने बताया कि उक्त नौजवान तथा उसके साथी कल्याणपुर गांव से नशा लेकर आते हैं। उसने बताया कि वहां हजार रुपये में भी चिट्टा मिल जाता है।
पुलिस का कहना है कि उक्त शिकायत के आधार पर परमवीर की तलाश में छापेमारी की जा रही है।