14 दिनों में पंजाब में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से 14 लोगों की मौत विपक्ष ने सरकार पर बोला जोरदार हमला : आम आदमी पार्टी सभी आरोपों का खंडन , कहा राज्य ने ड्रग माफिया की तोड़ दी है रीढ़

by

पंजाब में ड्रग्स से बड़ी संख्या में युवाओं की मौत भी हो रही है। पिछले 14 दिनों में पंजाब में ड्रग्स के ओवरडोज की वजह से करीब 14 लोगों की मौत के होने की बात सहमने आ रही है। ताजा मामला बठिंडा के बीड तालाब की बस्ती नंबर-3 में एक युवक की चिट्टे की ओवरडोज से मौत का सहमने आने के बाद और बीड तालाब के एक श्मशानघाट में एक युवक की चिट्टे का नशा करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बीड तालाब बस्ती के विभिन्न एरिया में छापे मारे।

ड्रग्स की वजह से सबसे अधिक मौत गुरदासपुर में हुई जबकि 7 अन्य शहरों में भी ओवरडोज की वजह से युवाओं की मौत हुई है। हलाकि यह आकंड़ा तो जो सहमने आए है। लेकिन जो परिवार वाले छुपा लेते है, उनकी संख्या कभी सहमने नहीं आती। वहीं विपक्षी दलों ने आम आदमी पार्टी सरकार पर इस समस्या को खत्म करने में उसकी ‘नाकामी’ को लेकर हमला भी किया. वहीं आप ने कहा कि ये ड्रग्स पंजाब और महाराष्ट्र से लाए जा रहे हैं।

पंजाब में ड्रग्स की समस्या को लेकर पाकिस्तान से तस्करी के लिए जिम्मेदार ठहराया जाता है। पिछले 14 दिनों में पंजाब के गुरदासपुर जिले में 3 लोगों की ओवरडोज से मौत हो गई। जबकि इसके अलावा फाजिल्का (अबोहर), मोगा, अमृतसर, और फिरोजपुर में 2-2 जबकि मुक्तसर, फरीदकोट और लुधियाना में एक-एक युवक की नशे की ओवरडोज की वजह से मौत हो गई. इनमें से 9 लोगों की मौत पिछले हफ्ते ही हुई थी। इससे पूर्व 6 साल पहले पंजाब में जून 2018 में भी इसी तरह की समस्या सामने आई थी, जब 23 युवाओं की इसी तरह से ड्रग्स की वजह से मौत हो गई थी। सीमावर्ती राज्य पंजाब में ड्रग्स के इस्तेमाल और ओवरडोज की वजह से युवाओं की मौत के बाद यह मामला अब राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। अब विपक्ष के बड़े नेताओं द्वारा ट्ववीट कर राज्य में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से ‘शासन’ की उम्मीद करता है, किसी तरह की नौटंकी की नहीं : पंजाब के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा कि पंजाब अपने मुख्यमंत्री से ‘शासन’ की उम्मीद करता है, किसी तरह की नौटंकी की नहीं। इन दुखद मौतों के लिए सरकार जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। जाखड़ ने मुख्यमंत्री मान से अनुरोध किया कि वह गहरी नींद से जागें और पंजाब के युवाओं को उनकी सरकार की नाक के नीचे फैल रहे खतरे से बचाने के लिए सख्त कदम उठाएं।

मान सरकार को शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं : पंजाब के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस विधायक प्रताप सिंह बाजवा ने इस मसले पर सरकार को घेरते हुए कहा, ‘भगवंत मान सरकार की घोर अक्षमता की वजह से हर दिन जान जा रही है। उसे पंजाब पर भगवंत मान सरकार को शासन करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. झूठे वादे और जीरो डिलीवरी सत्तारूढ़ पार्टी के लिए सबसे अच्छी परिभाषा है।
‘पंजाबी युवाओं को बचाने के लिए सरकार कब उचित रोडमैप बनाएगी : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा बडिंग ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार पंजाब से नशे के खात्मे को लेकर किए गए अपने वादे की समयसीमा को बढ़ाने में ही सबसे अच्छी है. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, ‘पंजाबी युवाओं को बचाने के लिए सरकार कब उचित रोडमैप बनाएगी?’
आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पिछले सात सालों से पंजाब में सत्ता में : बठिंडा से लोकसभा सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पिछले सात सालों से पंजाब में सत्ता में हैं और वे अभी भी नशे की समस्या के लिए अकालियों को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, ‘मान सरकार के शासन में यह समस्या बहुत बढ़ गई है।
हालांकि राज्य की भगवंत मान सरकार ने विपक्ष की ओर से की जा रही आलोचना का खंडन करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने ड्रग तस्करी माफिया की रीढ़ तोड़ दी गई है।

महाराष्ट्र-गुजरात से आ रहा ड्रग्स : बीजेपी नेता जाखड़ पर पलटवार करते हुए आप के मुख्य सांसद प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने दावा किया कि बीजेपी शासित राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात से ही अवैध ड्रग्स पंजाब लाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बीजेपी सरकारों की विफलता और भगवा पार्टी द्वारा ड्रग माफियाओं को संरक्षण देने का नतीजा है कि इतनी बड़ी मात्रा में अवैध ड्रग्स भारत पहुंच रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पंजाब को हमेशा बदनाम करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती है।

कंग ने जाखड़ पर हमला करते हुए कहा, ‘यह देखकर दुख होता है कि खुद को पंजाब का बेटा कहने वाले जाखड़ हमेशा पंजाब के खिलाफ बयान देते रहते हैं और कभी पंजाब, उसके लोगों और किसानों के लिए आवाज नहीं उठाते। ऐसा लगता है कि जाखड़ शायद भूल गए हैं कि बीजेपी और अकाली दल सरकार के दौरान ही राज्य में नशे की समस्या ने जड़ें जमाई थीं।’ उन्होंने दावा किया कि भगवंत मान पहले दिन से ही पंजाब से नशा माफिया को खत्म करने के लिए गंभीरता से काम कर रहे हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

चंडीगढ़ लोक सभा सीट से चुनाव लड़ने से किया इंकार : शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुट्रेला ने किया आज इंकार, पार्टी छोड़ने का भी किया एलान

चंडीगढ़, 6 मई । शिरोमणि अकाली दल को सोमवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह बुट्रेला ने साथ ही हरदीप सिंह बुट्रेला ने अपने समर्थकों सहित अकाली दल...
article-image
पंजाब

गुरु नानक देव जी के तराजू से की अकाली दल के चुनाव चिन्ह की तुलना करने के हरसिमरत कौर बादल के बयान पर की चुप्पी पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने उठाए सवाल

चंडीगढ़   : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अकाली दल के चुनाव चिन्ह की तुलना पहले सिख गुरु साहिब गुरु नानक देव जी से करने के हरसिमरत कौर बादल के बयान पर शिरोमणि गुरुद्वारा...
article-image
पंजाब

आम आदमी पार्टी को झटका : पूर्व उप महापौर अविनाश जॉली ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल

अमृतसर : पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के लिए एक बड़ा झटका, अमृतसर के पूर्व उप महापौर अविनाश जॉली ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और लोकसभा चुनाव के बीच मंगलवार को अमृतसर...
Translate »
error: Content is protected !!