14-14 घंटे जंगलों में चले, पत्तियां खाकर समय गुजारा : सेना ने पकड़ लिया और जमकर की पिटाई, बेलारूस के जंगलों में दिया छोड़

by

जालंधर :   रूस की जेल में फंसे 6 भारतीय युवक राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल के प्रयासों से अपने घर लौट आए हैं। युवाओं ने आपबीती सुनाते हुए बताया कि कैसे सीमा पार करते समय गंभीर यातनाएं दी गईं।  भारत वापस लौटे इन 6 युवाओं में पांच पंजाबी और एक हरियाणा का युवक शामिल है. इन युवाओं की उम्र 18 से 24 साल के बीच है।

जानकारी अनुसार, पंजाब और हरियाणा के छह युवक रूस की जेल में बंद थे। यह लोग एजेंट के जरिए काम की तलाश में यूरोप जाना चाहते थे, लेकिन रास्ते में पकड़ लिए गए। युवकों के पकड़े जाने के बाद उनके परिजनों को पता चला तो सरकार से मदद की गुहार लगाई। इस मामले में पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने पहल की. उनकी पहल के बाद युवकों को भारत वापस लाया जा सका।  पंजाब के युवाओं में फाजिल्का के बलविंदर सिंह, कपूरथला के गुरमीत सिंह, गुरदासपुर के गुरविश सिंह और हरजीत सिंह तथा जालंधर के लखवीर सिंह और करनाल हरियाणा के राहुल शामिल हैं। इन युवकों का कहना है कि ट्रैवल एजेंट को उनसे 13 लाख रुपये लेकर स्पेन भेजना था। एजेंट उन्हें पहले ओमान ले गया, फिर मॉस्को ले गया. इसके बाद मॉस्को से बेलारूस ले जाया जाना था।

युवक बोले- सेना ने पकड़कर की पिटाई, फिर जंगलों में छोड़ दिया :  युवाओं ने बताया कि बेलारूस से जंगलों के रास्ते पैदल चलकर पुर्तगाल और लातविया के रास्ते यूरोप में प्रवेश करना था, लेकिन वहां सेना ने उन्हें पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। इसके बाद बेलारूस के जंगलों में छोड़ दिया. युवाओं ने बताया कि उनके पास बहुत कम खाना था। उन्हें 14-14 घंटे तक जंगलों में चलना पड़ता था. जंगल की पत्तियां खाकर और पानी पीकर जीवित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मन की बात की 113वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ -21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा : प्रधानमंत्री

मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार। ‘मन की बात’ में, एक बार फिर, मेरे सभी परिवारजनों का स्वागत है। आज एक बार फिर बात होगी – देश की उपलब्धियों की, देश के लोगों के सामूहिक प्रयासों...
article-image
पंजाब

मोबाइल सोलर पंप से पाहलेवाल गांव के लोगों को मिलेगी राहत: डिप्टी स्पीकर रौड़ी 

गढ़शंकर,  31 जनवरी: क्षेत्र के  पाहलेवाल गाँव में छप्पड़ के पानी के भरने के कारण गंदा पानी गलियों-सड़कों में खड़ा रहता था। जिससे स्थानीय लोगों का जीना बहुत मुश्किल था। आज स्थानीय विधायक व...
article-image
पंजाब

साढे तीन साल पहले बनी सड़क जगह जगह से टूटी।

गढ़शंकर :  विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांवों को जाती सड़कों की खस्ताहाल हालत को मुख्य मुद्दा बनाकर सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद लोगों को उम्मीद बंधी थी कि गांवों...
Translate »
error: Content is protected !!