गढ़शंकर –
सरकार के निर्देशों पर पूरे प्रदेश में कोरोना वायरस
से लड़ने के लिए वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाए गए इस श्रृंखला के तहत गढ़शंकर में सिवल हस्पताल की टीम द्वारा जिओजी गढ़शंकर की टीम के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का मेगा कैंप लगाया गया। जिसमें श्री कृष्ण गौशाला गढ़शंकर, मंदिर वैष्णो देवी दीप कॉलोनी गढ़शंकर,
सिवल हॉस्पिटल गढ़शंकर, घाटी वाला गुरुद्वारा साहिब,
रामा मंदिर गढ़शंकर,गुरुद्वारा साहिब नौ ग्रुप गढ़शंकर में कोरोना
वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए। इन कैंपों में बड़ी गिनती में लोगों ने पहुंचकर इनका लाभ प्राप्त किया। वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लेने के लिए अरविंद कुमार गुप्ता.एसडीएम गढ़शंकरने विशेष तौर पर दौरा किया। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता में अरविंद कुमार गुप्ता एसडीएम गढ़शंकर ने लोगों को वैक्सीनेशन के टीके लगवाने की अपील करते हुए कहा कि यह वैक्सीनेशन पूरी तरह सुरक्षित है। गढ़शंकर में 1496 लोगों को वैक्सीनेशन के टीके लगाए गए।
1496 लोगों के लगाए वैक्सीनेशन के टीके, गढ़शंकर के विभिन्न स्थानों पर कोरोना वैक्सीनेशन का लगाया गया मेगा कैंप
Jul 03, 2021