नगरोटा बगवां , 6 अक्तूबर। नगरोटा बगवां उपमंडल के अन्तर्गत गुम्मर से नगरोटा-भाटी-भदरेड़ रोड के मरम्मत कार्य के चलते यह मार्ग 15 अक्तूबर, 2023 तक हर प्रकार के यातायात के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इस दौरान गाड़ियों की आवाजाही के लिए नगरोटा-मस्सल-रझूं मार्ग का उपयोग किया जाएगा। जिलाधीश कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है
15 अक्तूबर तक बंद रहेगा नगरोटा-भाटी-भदरेड़ मार्ग
Oct 06, 2023