15.21 लाख मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंचा, 14.41 लाख मीट्रिक टन की खरीद पूर….किसानों को 24 घंटे के भीतर मिल रही भुगतान राशि, अब तक 2,700 करोड़ रुपए जारी : लालचंद कटारुचक्क

by

खाद्य आपूर्ति मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने टांडा और दसूहा की दाना मंडियों में लिया खरीद प्रबंधों का जायजा
किसानों को मंडियों में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी, सरकार खरीद प्रबंधों को लेकर पूरी तरह अलर्ट
बाढ़ से प्रभावित होने के बावजूद किसानों ने की शानदार पैदावार, बारदाने की कोई कमी नहीं
टांडा/दसूहा (होशियारपुर), 12 अक्तूबर: पंजाब के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने आज दाना मंडी टांडा और दाना मंडी दसूहा का दौरा कर धान खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उनके साथ विधायक टांडा जसवीर सिंह राजा गिल और विधायक दसूहा कर्मबीर सिंह घुम्मण भी मौजूद थे।

कैबिनेट मंत्री ने सबसे पहले दाना मंडी टांडा का निरीक्षण किया और बाद में दसूहा मंडी का दौरा कर मौके पर किसानों, आढ़तियों और अधिकारियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंडियों में चल रही खरीद, तुलाई, लिफ्टिंग और भुगतान प्रक्रिया का बारीकी से जायजा लिया।

पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारुचक्क ने बताया कि प्रदेश में धान की खरीद दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खरीद सीजन के दौरान किसानों, आढ़तियों और मिल मालिकों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रहे हैं।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जानकारी दी कि प्रदेश में अब तक 15 लाख 21 हजार मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंच चुका है, जिसमें से 14 लाख 41 हजार मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है। किसानों को भुगतान की प्रक्रिया 24 घंटे के भीतर पूरी की जा रही है। अब तक किसानों के खातों में लगभग 2,700 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी है।

खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार की खरीद व्यवस्था पूरी तरह पारदर्शी और कुशल है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय पूल के लिए राज्य को 172 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला था, जबकि पंजाब सरकार ने 190 लाख मीट्रिक टन धान के भंडारण और खरीद की तैयारी की है।

उन्होंने कहा कि यद्यपि इस वर्ष राज्य के कई क्षेत्र बाढ़ की मार से प्रभावित हुए, फिर भी किसानों ने कठिन परिश्रम कर अपनी फसल को सुरक्षित रखा है। लाल चंद कटारुचक्क ने
बताया कि सरकार के पास 27 हजार करोड़ रुपए का कैश क्रेडिट लिमिट (सीसीएल) उपलब्ध है और मंडियों में बारदाने की कोई कमी नहीं है।

श्री कटारुचक्क ने स्पष्ट किया कि किसानों को मंडियों में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी। पंजाब सरकार किसानों के हितों की रक्षा और उन्हें उचित मूल्य दिलाने के लिए वचनबद्ध है।

इस अवसर पर मार्किट कमेटी टांडा के चेयरमैन चौधरी राजविंदर सिंह राजा, मार्किट कमेटी दसूहा के चेयरमैन कंवलप्रीत सिंह संधू, एसडीएम टांडा परमप्रीत सिंह, एसडीएम दसूहा कंवलजीत सिंह, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, मंडी बोर्ड और विभिन्न खरीद एजेंसियों के अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आरोपी युवती का बॉयफ्रेंड भी रोहड़ू से ग्रिफ्तार : आरोपी युवती पर 60 से ज्यादा वीडियो वायरल करने का आरोप

खरड़ : पंजाब में मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाने का वीडियो वायरल केस में आरोपी युवती के बाद पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

बाबा बालक नाथ मेले का हवन और झंडा रस्म के साथ किया शुभारंभ : डीसी ने पूजा-अर्चना – मंदिर परिसर में विभिन्न व्यवस्थाओं का लिया जायजा

अजायब सिंह बोपाराय/ एएम नाथ । हमीरपुर 14 मार्च :   उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में चैत्र मास मेले वीरवार से आरंभ हो गए। हमीरपुर के जिलाधीश एवं...
article-image
पंजाब

डी.ए.वी. बी.एड.कॉलेज, होशियारपुर में नए अकादमिक सत्र 2024-26 की शुरुआत पर पवित्र हवन यज्ञ का आयोजन

 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :   डी.ए.वी.कॉलेज प्रबंधक कमेटी के प्रधान डॉ.अनूप कुमार तथा सचिव श्री.डी.एल.आनंद (रिटायर्ड प्रिंसिपल) के मार्गदर्शन तथा प्रिंसिपल डॉ.विधि भल्ला के नेतृत्व में चल रही संस्था डी.ए.वी. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, होशियारपुर में कॉलेज...
article-image
पंजाब , हरियाणा

लुधियाना में हरियाणा के मुख्यमंत्री का विरोध : पानी विवाद पर प्रदर्शन

लुधियाना । लुधियाना में एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा। पानी के बंटवारे को लेकर पहले से ही तनावपूर्ण पंजाब-हरियाणा संबंधों की झलक इस विरोध...
Translate »
error: Content is protected !!