15 IPS और 62 HPPS अधिकारियों के तबादले : किन्नौर, कांगड़ा, चम्बा, कुल्लू और हमीरपुर के अलावा पुलिस जिला नूरपुर औऱ बद्दी को मिले नए एसपी

by

एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किए हैं। जिसे राज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग की ओर से बुधवार को जारी आदेशों के अनुसार 15 आईपीएस (भारतीय पुलिस सेवा) और 62 एचपीपीएस (राज्य पुलिस सेवा) अधिकारियों के तबादले तत्काल प्रभाव से किए गए हैं।

इन 77 तबादलों में कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और पुलिस प्रशिक्षण, सतर्कता, जेल, सशस्त्र बल, साइबर क्राइम व अन्य शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यक्षेत्र बदले गए हैं। किन्नौर, कांगड़ा, चम्बा, कुल्लू और हमीरपुर के अलावा पुलिस जिला नूरपुर औऱ बद्दी के एसपी बदले गए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार अभिषेक त्रिवेदी (आईपीएस, 1996), जो वर्तमान में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) हैं, उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल व सुधार सेवा) के अतिरिक्त प्रभार के साथ नियुक्त किया गया है।

प्रेम कुमार ठाकुर (आईपीएस, 2004), जो अब तक आईजी (आर्म्ड पुलिस व प्रशिक्षण) थे, उन्हें आईजी, पुलिस अकादमी, प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, शिमला नियुक्त किया गया है।

डॉ. डी.के. चौधरी (आईपीएस, 2008), प्रिंसिपल, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह को डीआईजी, साइबर क्राइम, धर्मशाला के पद पर भेजा गया है। अनुपम शर्मा (आईपीएस, 2009), डीआईजी (जेल), शिमला को डीआईजी (क्राइम), सीआईडी, शिमला बनाया गया है। रंजन चौहान (आईपीएस, 2010), डीआईजी (कानून व्यवस्था) को डीआईजी (लीव रिजर्व), राज्य मानवाधिकार आयोग, शिमला भेजा गया है।

डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन (आईपीएस, 2014), एसपी कुल्लू को पुलिस मुख्यालय शिमला में एसपी (अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी) नियुक्त किया गया है। मानव वर्मा (आईपीएस, 2015), एआईजी, पुलिस मुख्यालय को भी एसपी (अनिवार्य प्रतीक्षा अधिकारी), मुख्यालय शिमला लगाया गया है।

अभिषेक यादव (आईपीएस, 2015), एसपी चंबा को एआईजी, पुलिस मुख्यालय, शिमला बनाया गया है।

अशोक रतन (आईपीएस, 2017), एसपी पुलिस जिला नूरपुर, जो अतिरिक्त रूप से कांगड़ा का कार्यभार भी देख रहे थे, अब एसपी कांगड़ा (धर्मशाला) नियुक्त किए गए हैं।अभिषेक एस (आईपीएस, 2019), एसपी किन्नौर को एसपी (कानून व्यवस्था), पुलिस मुख्यालय, शिमला भेजा गया है। सचिन हिरेमठ (आईपीएस, 2020), एएसपी मंडी (लीव रिजर्व) को एसपी, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (मंडी ज़ोन) बनाया गया है। अभिषेक (आईपीएस, 2021), एसडीपीओ बद्दी को एएसपी, शिमला नियुक्त किया गया है।

अदिति सिंह (आईपीएस, 2021), एएसपी कांगड़ा (लीव रिजर्व) को एसपी, सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (धर्मशाला ज़ोन) बनाया गया है। गौरवजीत सिंह (आईपीएस, 2022), एसडीपीओ करसोग को एसडीपीओ नादौन, हमीरपुर नियुक्त किया गया है।

मेहर पंवार (आईपीएस, 2022), एसडीपीओ परवाणू को एएसपी, शिमला बनाया गया है।

एचपीपीएस अधिकारियों में भी व्यापक फेरबदल हुआ है।

भूपिंदर सिंह (2006) को कमांडेंट, होमगार्ड मंडी से एसपी, पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह लगाया गया है। मदन लाल (2006) को कमांडेंट, होमगार्ड धर्मशाला से एसपी, कुल्लू नियुक्त किया गया है। बलबीर सिंह (2007) को एसपी सतर्कता धर्मशाला से एसपी हमीरपुर नियुक्त किया गया है।

सुशील कुमार (2007) को एसपी (लीव रिजर्व), शिमला से एसपी किन्नौर बनाया गया है। विनोद कुमार (2007) को कमांडेंट होमगार्ड चंबा से एसपी बद्दी के रूप में तैनात किया गया है। विजय कुमार (2007) को एसपी (लीव रिजर्व), शिमला से एसपी चंबा बनाया गया है।

इसके अतिरिक्त कई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों और उप-पुलिस अधीक्षकों के भी तबादले हुए हैं। दिनेश कुमार (2006) को एएसपी, एचपीआईपीएस डरोह से सीआईडी, शिमला भेजा गया है। सागर चंदर, अमित शर्मा, नरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, अजय कुमार, तरणजीत सिंह, नवदीप सिंह, ब्रह्मदास, मुनिश दधवाल, रतन सिंह, प्रताप सिंह, जतिंदर कुमार, हरीश कुमार, योगेश दत्त, कमल किशोर, बलदेव दत्त, अजय कुमार-III, अरुण मोदी, डॉ. प्रतिभा चौहान, करण सिंह गुलेरिया, गुलशन नेगी, संजय शर्मा, अनिल कुमार-V, रामकांत ठाकुर, तिलक राज, डॉ. वासुधा सूद, सिद्धार्थ शर्मा, विजय कुमार, मुकेश कुमार, कैलाश चंद, सुनील कुमार, राजीव मेहता, शेर सिंह-II, अनिल ठाकुर-VIII, संदीप शर्मा, गौरी दत्त, हरनाम सिंह, रीता देवी और मानवेंद्र ठाकुर समेत 62 एचपीपीएस अधिकारियों को विभिन्न जिलों और शाखाओं में नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

पुलिस मुख्यालय, सतर्कता ब्यूरो, सीआईडी, साइबर क्राइम, प्रशिक्षण संस्थान, रिज़र्व बटालियन और होमगार्ड में भी नए अधिकारियों की नियुक्तियां की गई हैं।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

1 लाख साल पुराने इंसानों के पैरों के करीब 85 निशान मिले : उस समय कैसा दिखता था इंसान, वैज्ञानिकों ने बताया

 एक लाख साल पुराने पैरों के निशान मोरक्को में पाए गए हैं। वैज्ञाानिकों का दावा है कि ये निशान इंसान के पैरों के हैं। मोरक्को, फ्रांस जर्मनी और स्पेन के वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च...
article-image
हिमाचल प्रदेश

बढ़ती गर्मी को लेकर जिला प्रशासन ने जारी की एडवाजरी

ऊना, 21 मई – पिछले कुछ दिनों से जिला ऊना में बढ़ते तापमान को देखते हुए आगामी दिनों में गर्म हवाएं एवं लू चलने के आसार दिख रहे हैं, ऐसे में स्थानीय निवासियों को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा करें अधिकारी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल

जिला मुख्यालय चंबा में राजस्व विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित एएम नाथ। चम्बा  :  जिला मुख्यालय चंबा में राजस्व विभाग से संबंधित एक विस्तृत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध – हर्षवर्द्धन चौहान

एएम नाथ। सोलन : उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक बच्चे तक गुणात्मक शिक्षा पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। हर्षवर्द्धन चौहान आज...
Translate »
error: Content is protected !!