150 करोड़ की ठगी का आरोप : आम आदमी पार्टी के विधायक और उनकी रियल एस्टेट कंपनी पर अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज : गुड़गांव की सेक्टर 94 में करीब 100 एकड़ जमीन का मामला

by

मोहाली  :  मोहाली से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह और उनकी रियल एस्टेट कंपनी जनता लैंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड  के खिलाफ अदालत के आदेश पर एक मुकदमा दर्ज हुआ है। दिल्ली- एनसीआर में यह मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एमजीएफ बिल्डर कंपनी की तरफ से उनके खिलाफ शिकायत दी गई थी।  एमजीएफ बिल्डर कंपनी का आरोप था कि जनता लैंड प्रमोटर्स ने एमजीएफ की जमीन पर अपना एक प्रोजेक्ट बनाया था। लेकिन एग्रीमेंट के तहत उसे प्रोजेक्ट की पेमेंट नहीं की गई। जब मामला अदालत में पहुंचा तो अदालत के आदेश पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है।

धोखाधड़ी का मामला   150 करोड़ की ठगी से जुड़ा है मामला :  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह धोखाधड़ी का मामला 150 करोड रुपए की ठगी से जुड़ा हुआ है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया है कि इस पूरे प्रोजेक्ट की कीमत करीब 180 करोड रुपए थी। जिसमें से कुछ पैसे कुलवंत सिंह की तरफ से उन्हें दे दिए गए थे। लेकिन 2021 के बाद उन्होंने कोई पेमेंट नहीं की गई है। इस पर गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-2 थाने में यह मुकदमा दर्ज हुआ है।  गुड़गांव की सेक्टर 94 में करीब 100 एकड़ जमीन का मामला है। इसमें MLA कुलवंत सिंह की पत्नी पर भी आरोप है। इसमें धोखाधड़ी के साथ-साथ फर्जी दस्तावेज देने का भी आरोप है।

मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर पिछले साल हुई थी ED की रेड :   मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के घर पिछले साल अक्टूबर महीने में ईडी की रेट हुई थी। इसमें उनके ऊपर आरोप था कि दिल्ली शराब कारोबार में उनकी हिस्सेदारी है। इसलिए शराब घोटाले की जांच के दौरान इन पर यह कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा पंजाब के गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने आरोप लगाया था कि मोहाली के विधायक कुलवंत सिंह के द्वारा जो प्रोजेक्ट चलाए जा रहे हैं, उनमें कई प्रकार की अनियमितताएं हैं। उनकी जांच की जाए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब पुलिस में 10 हजार नई भर्तियां : सुधरेगी थानों की 450 करोड़ से हालत

बठिंडा। पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस के थानों व पुलिस लाइनों की दशा शीघ्र ही सुधरेगी। इसके लिए पुलिस विभाग हुडको से 450 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर पुलिस इंफ्रास्ट्रक्टर...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस प्रधान का चुनाव 17 अक्तूबर को : 24 से 30 सितंबर के बीच नामांकन दाखिल होंगे

नॉमिनेशन भरने वाले को मिलेगी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट नई दिल्ली : अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला...
article-image
पंजाब

जिला एवं सत्र न्यायाधीश जोहल द्वारा चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम ऑब्जर्वेशन होम और ओल्ड एज होम का दौरा

होशियारपुर, 5 दिसंबर: जिला एवं सत्र न्यायाधीश-कम-चेयरमैन जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर दिलबाग सिंह जोहल ने आज चिल्ड्रन होम, स्पेशल होम ऑब्जर्वेशन होम और ओल्ड एज होम, राम कॉलोनी कैंप होशियारपुर का औचक दौरा...
Translate »
error: Content is protected !!