नई दिल्ली : राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। प्रशांत किशोर ने नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी को इस चुनाव में मिलने वाली सीटों को लेकर भी बड़ी बात कही है। प्रशांत किशोर ने बरखा दत्त के शो ‘इनसाइड आउट’ में कई और खुलासे किए। जब उनसे पूछा गया कि क्या पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे तो उन्होंने कहा कि हां वह इस बार भी पीएम बनेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा, आप सबसे कन्जर्वेटिव एस्टिमेट को भी सुन लीजिए। ये ऐसे हैं जैसे आप सेंचुरी तो बना रहे हैं। एक सेंचुरी आपने फ्लोलेस बनाई और एक 6 कैच ड्रॉप के बाद बनाई।
बीजेपी को कितनी सीटें मिलेंगी : बीजेपी को पिछली बार 303 सीटें मिली थीं। इस बार उन्हें कितनी सीट मिलेगी? इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि भाजपा का प्रदर्शन पिछले चुनाव से बेहतर होगा और पार्टी 303 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगी।
अमेठी में केएल शर्मा को उतारना सही या गलत : इस सवाल के जवाब में प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं ये नहीं कहूंगा कि प्रियंका गांधी को ही खड़ा होना चाहिए था या राहुल गांधी को ही होना चाहिए था। मेरा कहना ये है कि बस इस स्टेटस को बदलना चाहिए. जिस पर भी भरोसा हो उसको उम्मीदवार बना दो।
आंध्र प्रदेश में क्या सरच में हारेंगे जगन मोहन रेड्डी : जब प्रशांत किशोर से पूछा गया कि आपने एक दावा किया है कि इस बार आंध्र प्रदेश में जगन मोहन रेड्डी चुनाव हारेंगे, ये कितना सही है। इस पर उन्होंने कहा कि 4 तारीख को रिजल्ट आएगा। अगर रिजल्ट में जगन मोहन रेड्डी की पार्टी को 151 से ज्यादा सीट आ जाए तो प्रशांत किशोर के मुंह पर गोबर पड़ जाए। अगर मैं जो कह रहा हूं वो सही हो गया तो… वैसे जगन मोहन रेड्डी के मुंह पर गोबर पड़ेगा।