16 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2024 तक आयोजित होगा राज्य स्तरीय सायर मेला

by

एएम नाथ। सोलन : मुख्य संसदीय सचिव (लोक निर्माण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग) संजय अवस्थी ने कहा कि मेले क्षेत्र विशेष के लोगों को प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की सारगर्भित जानकारी प्रदान करने का सशक्त माध्यम हैं। संजय अवस्थी आज यहां अर्की में आयोजित किए जाने वाले तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर मेला-2024 के आयोजन के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश को आत्मनिर्भर एवं स्वावलम्बी बनाने के लिए नवीन योजनाएं आरम्भ कर रहे हैं। यह योजनाएं मुख्य रूप से कृषि, बागवानी एवं पशु पालन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिकी मज़बूत करने पर केन्द्रित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय सायर मेला लोगों को इन योजनाओं की सूक्ष्म जानकारी प्रदान करने का सशक्त मंच है। उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्देश दिए कि सायर मेले में विभाग प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को विशेष रूप से उन योजनाओं की जानकारी प्रदान करें जो उनकी आय में वृद्धि कर सकें। उन्होंने आशा जताई कि मेले के माध्यम से लोग जन कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जागरूक बनेंगे।
उन्होंने कहा कि मेला मनोरंजन के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम भी बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आयोजन की सफलता में जन सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने आशा जताई कि सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और गैर-सरकारी सदस्यों एवं जन-जन के सहयोग से राज्य स्तरीय सायर मेला अपने आयोजन में पूर्ण रूप से सफल रहेगा।
मुख्य संसदीय सचिव ने उपमण्डलाधिकरी अर्की को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए विभिन्न उप-समितियों का गठन कर इनकी बैठकें सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय आयोजन की सांस्कृतिक संध्याओं का स्तर बेहतर होना चाहिए और स्थानीय कलाकारों को विशेष अधिमान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले में लोगों को हिमाचल की विविध संस्कृति की जानकारी देने के लिए अन्य ज़िलों के पंजीकृत सांस्कृतिक दलों को भी बुलाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मेले में गत वर्ष की भांति विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए।
संजय अवस्थी ने निर्देश दिए कि मेले में लोगों के आवागमन के लिए परिवहन व्यवस्था सुचारू रखी जाए। उन्होंने इस विषय में हिमाचल पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए प्रदत्त कार्यों को समय पर पूर्ण करें और पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित बनाएं।
उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल ने बैठक में अवगत करवाया कि तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सायर मेला-2024 16 सितम्बर से 18 सितम्बर, 2024 तक आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मेले का इतिहास 388 वर्ष पुराना है और यह प्रयास किया जाएगा कि मेले का ऐतिहासिक महत्व बना रहे।
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने विश्वास दिलाया कि मेले के सफल आयोजन के लिए सभी कार्य समयबद्ध पूर्ण किए जाएंगे।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, ज़िला कांग्रेस के महासचिव राजेन्द्र रावत, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, मेला आयोजन समिति के गैर-सरकारी सदस्य, पुलिस अधीक्षक सोलन गौरव सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय यादव, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक दाड़लाघाट संदीप शर्मा सहित ज़िला के अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

मैड़ी हादसे के घायलों का DC जतिन लाल ने जाना कुशलक्षेम : मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने दिए 25-25 हजार,घायलों को 10-10 हजार

ऊना, 25 मार्च :  उपायुक्त जतिन लाल ने क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचकर मैड़ी हादसे के घायलों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और अस्पताल प्रबंधन को सभी...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

25 मई को 1, 16,375 आंगनबाड़ी व स्कूलों के बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक : औद्योगिक क्षेत्रों में जल जनित रोगों बारे बच्चों को करें जागरूक

ऊना 16 मई – राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर 25 मई को 1 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 1, 16,375 आंगनबाड़ी व स्कूलों के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। यह...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब, 18000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बारिश के बावजूद भी श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नहीं एएम नाथ। चिंतपूर्णी :  विश्व विख्यात शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में शनिवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ा। मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालुओं की...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

भाखड़ा डैम से पानी छोड़े जाने के बाद एक दर्जन गावों में बाढ़ : मंत्री बैंस सहित पुलिस, प्रशासन व एनडीआरएफ की टीमें राहत कार्या में जुटी, लोगो को सुरिक्षत जगहों पर पहुंचाया जा रहा

नंगल : भाखड़ा डैम में खतरे के निशान से पानी बढऩे के कारण करीव 99900 क्युसिक पानी छोड़े जाने के बाद नंगल तहसील के एक दर्जन से ज्यादा गावों में बाढ़ आने के बाद...
Translate »
error: Content is protected !!