कमल कटारिया : गढ़शंकर : सिद्ध श्री बाबा बालक नाथ जी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा गांव कोकोवाल मजारी के युवाओं के लिए 16वां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। जिसमें सेमीफाइनल मुकाबलों में सोत्रा ने पंडोरी बीत को हराकर और कोकोवाल ने नंगल खुर्द को हराकर जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। जिसके बाद फाइनल में कोकोवाल की टीम ने सोत्रा की टीम को हराकर 31,000 का इनाम जीता और उपविजेता रही सोत्रा की टीम ने 21,000 का इनाम जीता। मैन ऑफ द मैच कोकोवाल के तेजिंदर रहे, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज वंस कोछड़, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अमर सोत्रा, सर्वश्रेष्ठ फील्डर तरुण रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट में विशेश तौर पर पूर्व सरपंच कमल कटारिया पहुचें और प्रबंधक कमेटी द्वारा कमल कटारिया को सम्मानित किया। विजेता व उपविजेता टीमों को सोमनाथ , दिलबाग राणा द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। अशोक कटारिया पंच नेता कटारिया पंच मदन लाल पंच गगन कोछड़, राजन कोछड़, शुभ राणा, राधे कौछड़ गुरदीप सोनी, हर्ष कटारिया, जसपाल, काला नंबरदार , सुभाष आदि मौजूद रहे।
