शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 17 जुलाई से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा। प्रदेश भर में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं का शेड्यूल विश्वविद्यालय ने जारी कर दिया है। स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की रेगुलर दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 अगस्त तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद री-अपीयर परीक्षाएं जारी रहेंगी। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि छात्र परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल वेबसाइट पर देख सकते हैं।
इन परीक्षाओं में एमए अर्थशास्त्र, इंग्लिश, हिंदी, इतिहास, राजनीति शास्त्र, लोक प्रशास, एमकॉम, संस्कृत, एमए समाज शास्त्र, गणित, एमबीए, एमबीए ग्रामीण विकास, एमटीटीएम, एफवाईसीटीटीएम, एमसीए, एलएलबी, एमए एजुकेशन, एमएससी बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री भूगोल, एमएससी फिजिक्स, एमएससी बायो टेक्नोलॉजी, बायो टेक्नोलॉजी, एमएससी डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, योगा, बिजनेस इकोनॉमिक्स, पेंटिंग, म्यूजिक, एमए साइकोलॉजी, एमए ग्रामीण विकास, डिफेंस एंड स्ट्रेटेजिक स्टडीज, पपुलेशन स्टडीज, सोशल वर्क, आर्कियोलॉजी सहित सभी कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।
17 जुलाई से स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाएं आयोजित करेगा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
Jul 07, 2023