18 महीने बाद जिंदा लौटी महिला : मर्डर के इलजाम में सजा काट रहे थे 4 लोग

by
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 महीने पहले मृत घोषित की गई महिला अचानक जिंदा लौट आई. इस घटना से पुलिस, परिवार और प्रशासन सभी सकते में हैं, क्योंकि महिला की कथित हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
ललिता बाई नाम की इस महिला की मौत मानकर उसके परिवार ने अंतिम संस्कार तक कर दिया था. लेकिन जब वह अचानक गांव लौटी, तो उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी. इस खुलासे ने न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गलत पहचान के कारण हुआ अंतिम संस्कार
ललिता बाई के पिता रमेश नानूराम बंच्छड़ा ने बताया कि 18 महीने पहले उन्हें एक क्षत-विक्षत शव दिखाया गया था. शव की पहचान शरीर पर मौजूद निशानों, एक टैटू और पैर में बंधे काले धागे के आधार पर की गई थी. यह मानते हुए कि शव ललिता का ही है, परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
हत्या के आरोप में 4 लोग गए थे जेल
शव की पहचान के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों- इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सभी को अदालत ने दोषी मानकर सजा सुनाई थी. लेकिन अब जब ललिता जीवित वापस आ गई है, तो इनकी गिरफ्तारी पर नए सिरे से जांच की मांग उठ रही है।
ललिता ने बताई अपनी आपबीती
ललिता ने बताया कि 18 महीने पहले वह शाहरुख के साथ भानुपरा चली गई थी. वहां दो दिन रुकने के बाद उसे 5 लाख रुपये में एक अन्य व्यक्ति, जिसका नाम भी शाहरुख था, को बेच दिया गया. इसके बाद वह करीब डेढ़ साल तक कोटा में रही और जब मौका मिला तो किसी तरह भागकर अपने गांव वापस आई।
आधिकारिक पहचान और पुलिस जांच
गांधी सागर थाने की प्रभारी तरूणा भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिन पहले ललिता पुलिस स्टेशन पहुंची और बताया कि वह जीवित है. पुलिस ने उसके आधार कार्ड और वोटर आईडी से पहचान की पुष्टि की. पड़ोसियों और परिवारवालों ने भी उसकी पहचान सही मानी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और थांदला पुलिस स्टेशन को दी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजनीति में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के माध्यम से शुरू किए गए डॉ. मनमोहन सिंह फैलो प्रोग्राम के बारे में मुख्यमंत्री से की चर्चा

एएम नाथ। शिमला : ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. शिखिन सोनी ने सचिवालय में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू से भेंट की। उन्होंने राजनीति में नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के...
article-image
पंजाब

बैकफिंको की ओर से 9 लाभार्थियों के करीब 26 लाख रुपए के ऋण मंजूर: अमित कुमार पांचाल

गढ़दीवाला के लाभार्थी को एजुकेशन ऋण के अंतर्गत मिलेगा 5 लाख रुपए, बैकफिंको की ओर से 22 केसों में 38 लाख रुपए के ऋण जारी, 9 नए केसों में जल्द जारी होंगे 26 लाख...
article-image
हिमाचल प्रदेश

वन मित्र भर्ती के लिए आवेदन 30 दिसंबर तक : वन वृत्त हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले वन मंडल हमीरपुर, ऊना और देहरा की कुल 194 वन बीटों में वन मित्रों की भर्ती के लिए

हमीरपुर 29 नवंबर। वन वृत्त हमीरपुर के अंतर्गत आने वाले वन मंडल हमीरपुर, ऊना और देहरा की कुल 194 वन बीटों में वन मित्रों की भर्ती के लिए 30 दिसंबर तक आवेदन आमंत्रित किए...
article-image
पंजाब

PPSC के पूर्व अध्यक्ष और उसके चार पूर्व सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने 312 डॉक्टरों की भर्ती में अनियमितताएं करने के लिए मामले को लेकर

चंडीगढ़ : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने वर्ष 2008-2009 के दौरान 312 डॉक्टरों (एमओ) की भर्ती में अनियमितताएं करने के लिए पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) के पूर्व अध्यक्ष और उसके चार पूर्व सदस्यों के...
Translate »
error: Content is protected !!