18 महीने बाद जिंदा लौटी महिला : मर्डर के इलजाम में सजा काट रहे थे 4 लोग

by
मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 18 महीने पहले मृत घोषित की गई महिला अचानक जिंदा लौट आई. इस घटना से पुलिस, परिवार और प्रशासन सभी सकते में हैं, क्योंकि महिला की कथित हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
ललिता बाई नाम की इस महिला की मौत मानकर उसके परिवार ने अंतिम संस्कार तक कर दिया था. लेकिन जब वह अचानक गांव लौटी, तो उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी. इस खुलासे ने न्याय प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
गलत पहचान के कारण हुआ अंतिम संस्कार
ललिता बाई के पिता रमेश नानूराम बंच्छड़ा ने बताया कि 18 महीने पहले उन्हें एक क्षत-विक्षत शव दिखाया गया था. शव की पहचान शरीर पर मौजूद निशानों, एक टैटू और पैर में बंधे काले धागे के आधार पर की गई थी. यह मानते हुए कि शव ललिता का ही है, परिवार ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।
हत्या के आरोप में 4 लोग गए थे जेल
शव की पहचान के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चार लोगों- इमरान, शाहरुख, सोनू और एजाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. सभी को अदालत ने दोषी मानकर सजा सुनाई थी. लेकिन अब जब ललिता जीवित वापस आ गई है, तो इनकी गिरफ्तारी पर नए सिरे से जांच की मांग उठ रही है।
ललिता ने बताई अपनी आपबीती
ललिता ने बताया कि 18 महीने पहले वह शाहरुख के साथ भानुपरा चली गई थी. वहां दो दिन रुकने के बाद उसे 5 लाख रुपये में एक अन्य व्यक्ति, जिसका नाम भी शाहरुख था, को बेच दिया गया. इसके बाद वह करीब डेढ़ साल तक कोटा में रही और जब मौका मिला तो किसी तरह भागकर अपने गांव वापस आई।
आधिकारिक पहचान और पुलिस जांच
गांधी सागर थाने की प्रभारी तरूणा भारद्वाज ने बताया कि कुछ दिन पहले ललिता पुलिस स्टेशन पहुंची और बताया कि वह जीवित है. पुलिस ने उसके आधार कार्ड और वोटर आईडी से पहचान की पुष्टि की. पड़ोसियों और परिवारवालों ने भी उसकी पहचान सही मानी. इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों और थांदला पुलिस स्टेशन को दी है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

महंगी हुई शराब : हिमाचल में 10 से 30 प्रतिशत तक महंगी मिलेगी शराब

एएम नाथ। शिमला  : हिमाचल में शराब की बोतल पर एमएसपी लगने जा रहा है। यानी बोतल पर अब एमआरपी नहीं, एमएसपी होगा। आबकारी कराधान विभाग ने पंजाब और चंडीगढ़ की तर्ज पर शराब को...
article-image
पंजाब

गढ़शंकर तहसील व माहिलपुर सब तहसील में पटवारियों के पद भरने की मांग

गढ़शंकर  :  पंजाब में पटवारियों के हजारों पद रिक्त हैं, जिस कारण आम पब्लिक को बहुत से छोटे-छोटे काम करवाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आदर्श सोशल वैल्फेयर सोसायटी पंजाब...
article-image
पंजाब

28-29 मार्च को की जा रही दो दिवसीय हड़ताल में पंजाब जल स्त्रोत विभाग के कर्मचारी बड़ी संख्यां में शमूलियत करेगें : चौहान

गढ़शंकर। देश की प्रमुख्स केंद्री ट्रेड युनियनों व कर्मचारी फैडरेशनों के सयुंक्त आहावान पर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकारों की मजदूर कर्मचरी विरोधी नीतियों के खिलाफ 28-29 मार्च को की जा रही दो दिवसीय...
Translate »
error: Content is protected !!