ऊना: होला मोहल्ला मेला आनंदपुर साहिब के दृष्टिगत यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए ऊना से नालागढ़ व चंडीगढ़ जाने वाहनों के लिए यातायात 18 से 20 मार्च तक डाइर्वट किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला दंडाधिकारी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ऊना से नालागढ़ जाने वाले वाहन अजौली मोड़ से कलमा मोड-नूरपुर बेदी-आजमपुर से बुंगा साहित से होते हुए भरतगढ़ से नालागढ़-बद्दी पहुंच सकेंगे।
इसके अलावा चंडीगढ़ जाने वाले वाहन कलमा मोड-नूरपुर बेदी-रोपड़ से होते हुए चंडीगढ़ पहुंचेंगे।
18 से 20 मार्च तक आनंदपुर साहिब रोड़ डाइर्वट
Mar 15, 2022