18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माहः एडीसी कार्यशालाओं सहित विभिन्न गतिविधियों द्वारा सड़क सुरक्षा बारे किया जाएगा जागरुक

by
ऊना, : सम्पूर्ण राष्ट्र में 18 जनवरी से 17 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने को लेकर आज डीआरडीए, ऊना के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त डॉ अमित कुमार शर्मा ने की। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण हर वर्ष काफी संख्या में लोगों की अकस्मात मौत हो जाती हैं। वर्ष 2019 में जिला ऊना में लगभग 250 लोग सड़क दुर्घटनाओं के कारण मृत्यु का ग्रास बने हैं। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के इस मासिक अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। अभियान का शुभारम्भ 18 जनवरी को प्रातः 11ः30 बजे उपायुक्त ऊना राघव शर्मा द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित एक रैली को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा। यह रैली एमसी पार्क ऊना से शनिदेव मंदिर के नजदीक रेलवे ब्रिज तक निकाली जाएगी। इसमें रोड सेटी क्लब, नेहरू युवा केंद्र, ऊना जनहित मोर्चा व रोटरी क्लब के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान का आयोजन कोविड नियमों को ध्यान में रखकर किया जाएगा और दिशानिर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान को सफल बनाने के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मस के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।
एडीसी डॉ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 19 जनवरी को ट्रक, बस तथा टैक्सी युनियनों के लिए सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला, 20 जनवरी को पैदल चलने वाले, वृद्ध व्यक्तियों, बच्चों व दिव्यांगजन की सुरक्षा बारे जागरूक किया जाएगा, 21 जनवरी को ऑवरस्पीड के दुष्प्रभावों बारे जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
एडीसी ने बताया कि 22 जनवरी को नेक नागरिकों (सामरी) की सुरक्षा एवं अधिकारों को लेकर सड़क परिवहन एवं उच्च मार्ग मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया जाएगा। 23 जनवरी को प्रबुद्ध व्यक्तियों व मीडिया के साथ कार्यशाला आयोजित की जाएगी, 24 जनवरी को आरटीओ और एमवीआई द्वारा अपने क्षेत्राधिकार में सड़क सुरक्षा जागरूकता के अलावा बैरियर तथा टोल बैरियर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और 25 जनवरी को आरटीओं कार्यालय में हितधारकों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर जिला स्तरीय समारोह में सड़क सुरक्षा नियमों पर आधारित झांकी व लघु नाटिका का आयोजन किया जाएगा। 27 जनवरी को हेल्मेट पहनने के महत्व और लापरवाही से गाड़ी चलाने पर स्वास्थ्य पर होने वाले प्रभावों सहित कानूनी और वित्तीय पहलुओं बारे जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर एएसपी विनोद कुमार, आरटीओ रमेश कटोच, जिला युवा सेवाए व खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा, आरएम एचआरटीसी दर्शन सिंह, उच्च शिक्षा विभाग से एसएम कंवर, गृह रक्षा विभाग से धीरज शर्मा, सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष डॉ सुभाष शर्मा, ऊना जनहित मोर्चा अध्यक्ष राजीव भनोट, रोटरी क्लब से राकेश कैलाश, महासचिव हिमोत्कर्ष नरेश सैणी, बलविंदर कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

जनकल्याण और लोकसेवा की भावना से कार्य कर रही सरकार : किशोरी लाल

बैजनाथ, 8 जुलाई :- मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने कहा कि लोकसेवा और जन कल्याण ही सुक्खू सरकार का ध्येय है। सरकार लोगों को घरद्वार पर सुविधाएं...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनआईटी-हमीरपुर के छात्र पर महिला सहपाठी का पीछा करने और धमकाने का मामला दर्ज

एएम नाथ। हमीरपुर : पुलिस ने गुरुवार को यहां राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के एक छात्र के खिलाफ एक महिला सहपाठी का पीछा करने और उसे धमकाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

IPS इल्मा अफरोज की मुश्किलें बढ़ेंगी? सुक्खू सरकार ने डीजीपी को मामले की जांच करने के दिए आदेश

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश के बद्दी की महिला एसपी इल्मा अफरोज की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कांग्रेस विधायक राम कुमार चौधरी ने एसपी इल्फा अफरोज पर जासूसी के आरोप लगाए थे और...
article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रारूप में प्रकाशित मतदाता सूचियां को लेकर नौ दिसंबर तक करें दावे आक्षेप : संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान में बूथ लेवल एजेंटों का सहयोग जरूरी: मंडलायुक्त ए शेनमोल

धर्मशाला, 09 नवंबर। मंडलायुक्त ए शेनमोल ने वीरवार को अपने कार्यालय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रारूप में प्रकाशित फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण...
Translate »
error: Content is protected !!