18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को 60 लाख रूपये की परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा

by
पूर्वी कला मंच और आरके कला मंच ने बताई सरकार की योजनाएं
ऊना, 24 फरवरी: सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों आरके कला मंच चिंतपूर्णी तथा पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा के कलाकारों ने बताया कि प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना आरंभ की गई है जिसके तहत हेल्थ फिटनेस सेंटर खोलने से लेकर होटल और रेस्तरां चलाने जैसे कार्य भी शामिल किए गए हैं। दलों ने यह जानकारी ग्राम पंचायतों कुठेड़ खैरला, कलरुही, पालकवाह व कुठारबीत में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि योजना के तहत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को 60 लाख रूपये की परियोजना लागत पर 25 प्रतिशत का निवेश उपदान दिया जा रहा है, जबकि महिलाओं के लिए यह उपदान 30 प्रतिशत है। विधवाओं को यह उपदान 35 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि 40 लाख रूपये तक के ऋण पर तीन वर्ष के लिए 5 प्रतिशत उपदान की सुविधा भी दी जा रही है। योजना के तहत अब तक 936 इकाइयां स्थापित की गई हैं, जिससे 3218 लोगों को रोज़गार मिला। योजना के तहत 47.78 करोड़ रूपये की सब्सिडी प्रदान की जा चुकी है।
कलाकारों ने बताया कि जंगली जानवरों व आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना वरदान सिद्ध हो रही है। योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 3853 किसानों ने सोलर फैंसिंग व कांटेदार तार द्वारा बाड़बन्दी कर फसलो का संरक्षण किया है। योजना पर 104.12 करोड़ रूपये व्यय किए गए है। व्यक्तिगत सोलर बाड़बन्दी के लिए 80 प्रतिशत व किसान समूल आधारित बाड़बंदी के लिए 85 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। योजना में कांटेदार व चेन लिंक बाड़बन्दी भी शामिल की गई है, जिस पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है जबकि कम्पोजिट बाड़बन्दी पर 70 प्रतिशत सब्सिडी है।
इस दौरान कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हिमकेयर, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उप प्रधान और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

बारिश व बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल- DC अपूर्व देवगन

एएम नाथ।  मंडी, 30 दिसंबर। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने आज यहां बताय़ा कि मंडी जिला में बर्फबारी के कारण बंद अधिकांश सड़कों पर यातायात बहाल कर दिया गया है। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में विद्युत...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल सिंहुता में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम – शिक्षा के अलावा खेल तथा अन्य गतिविधियों को भी महत्व दें विधार्थी : कुलदीप सिंह पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने नवाजे स्कूल के मेधावी एएम नाथ। (सिंहुता) चम्बा :  शिक्षा के साथ-साथ खेलों तथा अन्य गतिविधियों को भी महत्व देते हुए विधार्थी इनमें ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लें...
article-image
हिमाचल प्रदेश

स्कूल के प्रिंसिपल पर सहकर्मी से बलात्कार का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

एएम नाथ । ठियोग ,  27 जून : हिमाचल प्रदेश के शिमला के ठियोग क्षेत्र में एक निजी स्कूल के प्रधानाचार्य पर एक महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने, धमकाने और मारपीट के आरोप...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में छह जिलों में चुने अध्यक्ष : अब सिर्फ ऊना में जिला अध्यक्ष का चुनाव बचा

हिमाचल प्रदेश में भाजपा के छह संगठनात्मक जिला अध्यक्षों की सोमवार को नियुक्ति कर दी गई है। नौ जिलाध्यक्ष रविवार को चुने गए थे। अब इकलौते ऊना में जिला अध्यक्ष का चुनाव बचा है।...
Translate »
error: Content is protected !!