शिमला, 01 दिसंबर – शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के थुंदल में आयोजित ठौड़ माता थुंदल नास शांत महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि ठौड़ माता थुंदल नास शांत महायज्ञ का आयोजन लगभग 188 साल बाद हुआ है। उन्होंने ऐतिहासिक कार्य के सफल आयोजन के लिए स्थानीय लोगों को बधाई दी।
उन्होंने कहा कि थुंदल वासियों का अपना एक इतिहास है। यहां से विस्थापन के उपरांत शिमला जिला के गांव बरथाटा एवं सिरमौर जिला के गांव कठवार में भी थुंदल के लोग बसे हुए है। उन्होंने कहा कि आज थुंदल में आयोजित शांत महायज्ञ कार्यक्रम में सिरमौर एवं शिमला जिला से पहुंचे सभी लोगों से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने ठौड़ माता थुंदल से सभी के उत्तम भविष्य की कामना की।
इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने ठौड़ माता थुंदल नास शांत महायज्ञ में शामिल हुए।
कार्यक्रम में पधारने पर शिक्षा मंत्री का स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया और उन्हें सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक बलबीर वर्मा, कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव रजनीश किमटा, चुडेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष बीएम नांटा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
188 साल बाद हुआ शांत महायज्ञ का आयोजन : शिक्षा मंत्री ने थुंदल में आयोजित शांत महायज्ञ में की शिरकत
Dec 01, 2023