19 वर्षीय युवक की आत्महत्या का मामला : एएसआई व कांस्टेबल ससपेंड , मामला दर्ज , अभी तक ग्रिफ्तारी नहीं, मृतक युवक के पिता ने कहा दो दिन में ग्रिफ्तारी नहीं हुयी तो हाईवे पर लगेगा जाम

by

मोहाली : मोहाली की छज्जूमाजरा कॉलोनी के 19 वर्षीय युवक तेग बहादुर सिंह के आत्महत्या मामले में पुलिस ने सनी एनक्लेव पुलिस चौकी में तैनात एएसआई सुरजीत सिंह व कांस्टेबल हुसनप्रीत सिंह के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है। दोनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, लेकिन अभी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया है।
मृतक तेग बहादुर सिंह के पिता सर्बजीत सिंह ने कहा कि पुलिस दोनों आरोपी पुलिस कर्मचारियों को दो दिन में गिरफ्तार नहीं करती है तो वह अपने परिवारजनों के साथ मिलकर प्रदर्शन कर हाईवे जाम करेंगे। इसी बीच शनिवार को खरड़ सरकारी अस्पताल में तेग बहादुर सिंह का पोस्टमार्टम किया गया। शवगृह के बाहर मृतक के पिता सर्बजीत सिंह और परिवार के कई लोग मौजूद थे। पिता सरबजीत सिंह इस बात पर अड़े थे कि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार तभी करेंगे जब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इस पर मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझाया कि दोनों पुलिस कर्मचारियों एएसआई सुरजीत सिंह और कांस्टेबल हुसनप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। अगले दो-तीन दिन में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस अधिकारियों के इस आश्वासन पर परिवारजनों ने तेग बहादुर सिंह का दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया।
गौरतलब है कि इलेक्ट्रिशियन का काम करने वाले 19 वर्षीय तेग बहादुर सिंह को एएसआई सुरजीत सिंह व कांस्टेबल हुसनप्रीत सिंह ने मोटरसाइकिल पर जाते समय रोक कर उसे कागजात दिखाने को कहा था। उसने आरसी दिखाई तो सुरजीत सिंह ने आरसी को जाली बताया और उसे धमकी दी कि वह उसे चोरी की मोटरसाइकिल के आरोप में फंसाकर जेल भेज देगा, नहीं तो वह उसे 20 हजार रुपये दे। इसके बाद युवक ने किसी तरह दो हजार रुपये का इंतजाम कर इन पुलिस कर्मचारियों को दिए और अगले दिन अपने दोस्त के पिता को साथ ले जाकर मोटरसाइकिल की असली आरसी भी इन पुलिस कर्मचारियों को दिखाई लेकिन वे कर्मचारी तेग 20 हजार रुपये लेने पर अड़े रहे और बार-बार उसे क्रिमिनल केस में फंसाने की धमकी देते रहे। वह इतनी बड़ी रकम देने का प्रबंध नहीं कर पाया और तनाव में आकर आत्महत्या कर ली।
पुलिसकर्मियों पर सुसाइड नोट के साथ ही वीडियो बनाकर लगाया आरोप : आत्महत्या करने से पहले मृतक ने अपना एक वीडियो भी बनाया। इसमें उसने पुलिस कर्मचारी सुरजीत सिंह और हुसनप्रीत सिंह का नाम लेते हुए इन्हें अपनी आत्महत्या के लिए मजबूर करने का दोषी ठहराया। आत्महत्या करने से पहले मृतक ने पंजाबी में सुसाइड नोट भी लिखा है जो उसके कमरे में रखी एक कॉपी में बरामद हुआ था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

सोनाली फोगाट की मौत के मामले में नए खुलासे : पीए सुधीर सांगवान व सुखविन्द्र सांगवान पर दुष्कर्म और हत्या का आरोप

दिल्ली: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। शक की सुई लगातार सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर जाकर टिक रही है। अब सोनाली के छोटे भाई रिंकू...
article-image
पंजाब , समाचार

बीत भलाई कमेटी ने कल डिप्टी सपीकर दुारा दुव्र्यवहार करने के आरोप लगाते हुए डिप्टी सपीकर का पुतला फूंका

गढ़शंकर। गढ़शंकर के विधायक व डिप्टी सपीकर जय कृष्ण सिंह रोड़ी पर गढ़शंकर में लगाए कल धरना व प्रर्दशन कर रहे बीत भलाई कमेटी के पदाधिकारियों व अन्य लोगो के साथ दुव्र्यवहार करने के...
article-image
पंजाब , समाचार

नशे ने एक और माँ बाप का बेटा निगला …गढ़शंकर-नंगल रोड पर मिले मृतक की वाजु में लगी मिली सिरिंज

गढ़शंकर – गढ़शंकर इलाके में नशे का धंधा जोरों पर है जिसके चलते आये दिन नशे के कारण युवाओं के शव बरामद हो रहे हैं जबकि पुलिस मात्र कागजों पर नशे के तस्करों पर...
article-image
पंजाब

सांसद राघव चड्ढा और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर में : राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया लेने के लिए बारात लेकर लीला पैलेस पहुंचेंगे

चंडीगढ़ : आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी राजस्थान के उदयपुर में होने निश्चित हुई है। यह शादी 24 सितंबर को होगी और इसके...
Translate »
error: Content is protected !!