गढ़शंकर: पुलिस चौकी प्रभारी बीनेवाल की पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को 190 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी अनुसार चौकी प्रभारी बीनेवाल एसआई सतविंदर सिंह ने अड्डा टिब्बियां में नाका लगाया हुआ था। एक पैदल आता व्यक्ति पुलिस देख कर घबराकर पीछे मुडऩे लगा। पुलिस कर्मचारियों ने उसे काबू कर जब तलाशी ली तो उससे 190 गोलियां कलोवीडोल-100 एसआर बरामद हुई। कथित दोषी की पहचान कुलदीप सिंह पुत्र अशोक कुमार निवासी जज कालोनी गढ़शंकर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोषी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 22-61-85 तहत मामला दर्ज किया है।