2 गिरफ्तार… इन्वेस्टमेंट के नाम करते थे साइबर ठगी

by

साइबर थाना पुलिस ने कंपनी में इन्वेस्टमेंट के नाम पर 7.59 लाख रुपये की साइबर ठगी करने के मामले में दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान यूपी के महाराजगंज के गांव तुठीबारी हाल जिला लुधियाना (पंजाब) के महिन्द्रनगर लोहारा निवासी रमेश कुमार सैनी व लुधियाना के ही गुरु नानक नगर निवासी राजेन्द्र सैनी के रूप में हुई है।

तीन आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी

आरोपी रमेश कुमार सैनी के खाते में 11 हजार 999 रुपये ट्रांसफर हुए थे। यह बैंक खाता उसने राजेन्द्र सैनी के जरिए कमिशन बेस पर साइबर ठगों को उपलब्ध कराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

दरअसल बीती 14 जनवरी को गांव बटोड़ी निवासी अजीत कुमार ने शिकायत कर बताया था कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में उसके मोबाइल फोन पर एक कंपनी के एप का एक लिंक आया था। लिंक पर क्लिक करने के बाद एप इंस्टॉल हो गया। उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ा गया, जिसमें एप के जरिए पैसा इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलने की बात कही गई थी। उसने झांसे में आकर गत वर्ष 27 दिसंबर से इस साल 6 जनवरी तक आरोपियों के अलग-अलग खातों में कुल 7 लाख 59 हजार 654 रुपये जमा करा दिए।

उसने यह राशि अपने व अपने पिता के बैंक खातों के साथ-साथ परिवार के पांच अन्य सदस्यों के खाते से ट्रांसफर कराई थी। जब उसने राशि निकालने का प्रयास किया, तो उसकी रकम वापस नहीं मिली। इसके बाद उसे साइबर ठगी का पता चला।

पुलिस ने साइबर थाने में ठगी का मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त तीन आरोपी पंजाब के जिला लुधियाना के हैबोवाल के मोहल्ला रंजोत पार्क निवासी पवन खुल्लर, जिला लुधियाना के बस्ती जोधेवाल की शिमला कॉलोनी निवासी रोहित कालिया, यूपी के जिला आगरा के पिनाहाट निवासी ऋषि कुमार को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

करनाल के पास किसानों पर लाठीचार्ज के विरोध में खट्टर सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर :अखिल भारतीय किसान सभा ने आज हरियाणा में करनाल के पास बस्तर टोल प्लाजा पर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के आह्वान पर गढ़शंकर...
article-image
पंजाब

रोष रैली कर मोदी सरकार का पुतला फूंका

गढ़शंकर : संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल होने के लिए दिए जा रहे आह्वान तहत किरती किसान यूनियन द्वारा तहिसील अध्यक्ष कुलविंदर चाहल तथा सचिव प्रो. कुलवंत गोलेवाल की अध्यक्षता में गांव रामपुर झूंगियां...
article-image
पंजाब

भूरीवाले गर्ल्स कॉलेज मानसोवल के बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के नतीजे में कालेज में सेजल रही प्रथम

गढ़शंकर । महाराज भूरीवाले गरीबदासी एजुकेशन ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित महाराज ब्रह्म नंद भूरीवाले गरीबदासी राणा गजिंदर चंद गर्ल्स कॉलेज, मानसोवाल का बीकाम. तृतीय सेमेस्टर का परिणाम उत्कृष्ट रहा है। कॉलेज प्राचार्या मैडम गुरशरण...
article-image
पंजाब

ओवरलोड टिप्परों से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम

गढ़शंकर, 31 अगस्त: गढ़शंकर नंगल रोड पर पिछले काफी समय से ओवरलोडेड टिप्परों की लगातार आवाजाही से जहां आम राहगीर परेशान हैं, वहीं आसपास के गांवों के लोगों को भी इन ओवरलोडेड टिप्परों के...
Translate »
error: Content is protected !!