2 तस्कर हेरोइन के साथ रंगेहाथ पकड़े: बिलासपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

by

एएम नाथ । बिलासपुर :  हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 57.5 ग्राम चिट्टा (अवैध हेरोइन) बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पंडोह-हारलोग रोड पर की गई, जहां नियमित चेकिंग के दौरान दोनों आरोपी बाइक से जा रहे थे।

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान जोल पलक्हिन गांव के रहने वाले आशीष ठाकुर उर्फ हैप्पी और चलांग गांव के रहने वाले पाल सिंह के रूप में हुई है. जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली, तो उनके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ. इसके बाद दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एसपी बिलासपुर संदीप धावल ने बताया कि दोनों तस्करों से बरामद चिट्टे का वजन करीब 57.5 ग्राम है और इसे कब्जे में लेकर एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि आरोपी आशीष ठाकुर पर पहले से ही पांच अलग-अलग मामले एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज हैं।

एसपी ने आगे बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि चिट्टा कहां से लाया गया और इसे किन क्षेत्रों में बेचने की योजना थी. वहीं, आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ा झटका लगा है।

बिलासपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

131 स्टोन क्रशरों में से 68 के पास नहीं थी जरूरी अनुमति : मल्टी सेक्टर कमेटी ने राज्य सरकार को प्रस्तुत की अंतरिम रिपोर्ट

शिमला : राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि प्रदेश में हाल ही की बरसात में आई प्राकृतिक आपदा के उपरान्त गठित मल्टी सेक्टर कमेटी ने अपनी अंतरिम रिपोर्ट प्रस्तुत कर...
हिमाचल प्रदेश

ग्राम पंचायत अम्बेहड़ा धीरज़, कठोह, खरयालता, जोल व चैकी खास में 28 जून को आयोजित होंगी ग्राम सभा की विशेष बैठकें

ऊना, 16 जून – हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग के तहत कुछ मामले वन अधिकार अधिनियम के तहत अनुमोदन हेतू लंबित है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यकारी उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भोरंज में 10 को रोजगार मेले का लाभ उठाएं युवा : मैट्रिक से लेकर डिप्लोमा और डिग्रीधारक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर – निशा कटोच

हमीरपुर 08 फरवरी। मैट्रिक पास, बारहवीं पास, आईटीआई, बहुतकनीकी डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से 10...
article-image
हिमाचल प्रदेश

*भवन मैप स्वीकृति में आ रही अड़चनों का मौके पर होगा समाधान, नगर निगम ऊना में हर सोमवार लगेगा विशेष शिविर*

*नक्शा अप्रूवल प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और नागरिक हितैषी बनाने की दिशा में अहम पहल* रोहित जसवाल।ऊना, 21 जुलाई. नगर निगम ऊना ने भवन निर्माण से जुड़ी नक्शा स्वीकृति प्रक्रिया को सरल, समयबद्ध और...
Translate »
error: Content is protected !!