इस अवसर पर प्रमुख कलाकारों और कवालो की ओर से बाबा जी के चरणों में हाजरी लगवाई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव पट्टी के दरबार पीर बाबा रहमत शाह जी में 35 वा दो दिवसीय वार्षिक जोड़ मेला मुख्य सेवादार बाबा रतन सिंह के नेतृत्व समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया गया इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए बाबा रत्न सिंह धनोता ने समूह संगतों की उपस्थिति में बताया के इस अवसर पहले दिन प्रमुख कलाकार और कवालो ने बाबा जी की महिमा का गुणगान किया और शाम को 4 बजे चिराग रोशन किए गए कवालिया शाम 4 बजे से 6 बजे तक की गई और नकाल पार्टी
गिरधारी लाल एवं पार्टी रात्रि 8 बजे तक नकले प्रस्तुत की और इसी तरह दूसरे दिन प्रातः 10/15 चादर चढ़ाने की रसम अदा की गई और इस पूरे समागम दौरान संगतों को लंगर निरंतर वितरण किया गया और ठंडे मीठे जल की छबील लगाई गई